Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुपर स्टार यश कुमार की फिल्म जीना इसी का नाम है का फर्स्ट लुक हुआ आउट

AddThis Website Tools

दीपक के बजाज प्रोडक्शन प्रस्तुत यश कुमार की भोजपुरी फिल्म जीना इसी का नाम है का फर्स्ट लुक आज आउट हो गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में यश कुमार श्रुति राव और काजल सिंह के साथ कट्टा लिए नजर आ रहे हैं। यह इस फिल्म की कहानी की मिस्ट्री को दर्शाती है, जो दर्शकों के बीच कौतूहल पैदा करने वाला है। फिल्म के निर्माता दीपक बजाज हैं और निर्देशक चंदन सिंह हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर कल 11 दिसंबर को कैप्टन वीडियो के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।

इससे पहले फिल्म को लेकर यश कुमार ने कहा कि जीना इसी का नाम है, यह एक फिक्शन स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म का निर्माण बेहद भव्यता के साथ हुआ है। इस फिल्म में मेरा किरदार अलग और नया है। उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगी। फिल्म में गीत संगीत भी दमदार है। फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल है और यह दर्शकों के उम्मीद पर पूरी तरह से खड़ा उतरने वाली है। बाकी फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों को खुद ब खुद पता लग जाएगा कि इस फिल्म में क्या कुछ नया है।

बता दें कि इस फिल्म में यश कुमार, श्रुति राव, काजल सिंह, विनोद मिश्रा, अनिता रावत, देव सिंह, सुबोध सेठ, राधे कुमार, समर्थ चतुर्वेदी प्रमुख भूमिका में हैं। इसके संगीत कार साजन मिश्रा और भरत चौहान हैं। गीतकार आशुतोष तिवारी, धरम हिंदुस्तानी और अनुपम पाठक हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। कहानी वीरू ठाकुर है। छायांकन दी के शर्मा है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version