Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

काजल राघवानी और गौरव झा स्टारर फिल्म “यशोदा का नंदलाला” का भव्य ट्रेलर आउट, अब हो रहा वायरल

AddThis Website Tools

मैड्ज़ मूवीज प्रेजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी काजल राघवानी और गौरव झा स्टारर फिल्म “यशोदा का नंदलाला” का भव्य ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर के अनुसार फिल्म की कहानी पर है पारिवारिक और अलग तरह की है। इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है।

Yashoda Ka Nandlala | Official Trailer | Gaurav Jha, Kajal Raghwani, Raksha Gupta | Bhojpuri Movie

फिल्म “यशोदा का नंदलाला” का ट्रेलर 4 मिनट 3 सेकंड का है। फिल्म की कहानी शुरू होती है काजल राघवानी और गौरव झा की शादी के बाद से। शादी के बाद दोनों का दांपत्य जीवन सुख में चल रहा होता है लेकिन संतान नहीं होने की वजह से उनकी परेशानियां बढ़ने लगते हैं। इसी बीच गांव वाले से गौरव झा की मां को औलाद नहीं होने के ताने मिलते हैं और वह इसे आन पर ले लेती है जिसके बाद फिल्म में एंट्री होती है रक्षा गुप्ता की। इसके बाद जो होता है वह बेहद इंटरेस्टिंग है और इसके लिए आप दर्शकों को फिल्म देखनी होगी। फिल्म का क्लाइमेक्स बेहद रोमांचक है और यह दर्शकों को अपने सीट से ना उठने को मजबूर करेगी। फिल्म के गीत संगीत और संवाद इतने संजीदे हैं कि फिल्म देख दर्शक उसका कायल हो जाएगा।

वही फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि हम जल्द ही फिल्म को रिलीज करेंगे। फिल्म बेहद अच्छी बनकर तैयार हुई है और ट्रेलर के बाद उम्मीद है कि लोगों में फिल्म के प्रति ललक और बढ़ेगी। प्रदीप सिंह ने कहा कि जल्द ही हम फिल्म के रिलीज का डेट अनाउंस करेंगे लेकिन उससे पहले हम दर्शकों से आग्रह करेंगे कि वह ट्रेलर को देखें और लोगों को भी इसे देखने का आग्रह करें। उन्होंने बताया कि फिल्म “यशोदा का नंदलाला” आधुनिक युग की कहानी पर आधारित है जिसमें गौरव झा, काजल राघवानी, रक्षा गुप्ता, ललित उपाध्याय, जे. नीलम, सोनिया मिश्रा, कंचन मिश्रा, गोपाल चौहान, सुष्मिता मिश्रा, रवींद्र टुटेजा मुख्य भूमिका में हैं। लेखक सुरेंद्र मिश्रा एवं विवेक मिश्रा, संगीत ओम झा, छायांकन समीर जहांगीर और संकलन गुर्जंट सिंह ने किया है। इसके अलावा नृत्य कानू मुखर्जी, कला रणधीर एन दास, मारधाड़ अशोक यादव, वेशभूषा, विद्या-विष्णु और पी.आर.ओ.: रंजन सिन्हा हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version