Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

क्या, बंद होने जा रहा कपिल शर्मा का शो?

AddThis Website Tools

टीवी पर कई कॉमेडी शो प्रसारित किए गए लेकिन ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसी लोकप्रियता किसी भी शो को नही मिल पाई। शो की बराबरी करने लिए कई लोगों ने किस्मत अजमाई लेकिन कपिल शर्मा के शो के रेटिंग के आस पास भी नहीं पहुंच पाए। अब खबर आ रही है कि एक नया कॉमेडी शो शुरू होने जा रहा है जो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

https://www.instagram.com/p/CcAZ2jhD1cy/

सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे नए कॉमेडी शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ (India’s Laughter Champion) का टीजर जारी हो चुका है जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। इस शो के शुरू हो जाने से कपिल शर्मा शो की टीआरपी और व्यूवरशिप दोनों बंट सकती है। खबर तो यह भी आई है कि कपिल शर्मा शो कुछ दिनों के लिए बंद भी हो सकता है।

https://www.instagram.com/p/CbNSi-ZA0VO/

दरअसल कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ यूएस टूर पर जाने वाले हैं। इसी वजह से टीम की पूरी कोशिश जारी है कि कपिल शर्मा के जाने से पहले, पहले से ही कई शो शूट कर लिए जाएं जो जून और जुलाई के महीने में टेलिकास्ट किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, इस दौरान शो कुछ दिनों के लिए बंद भी हो सकता है। हालांकि इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

https://www.instagram.com/p/Ca7DXvQvCOd/

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version