अरुण कुमार दूबे के कुशल निर्देशन में बनने जा रही आई फ़िल्म प्रस्तुत व संध्या मुवीज इन्टरनेशनल कृत भोजपुरी फ़िल्म ‘वचन माई के’ का भव्य मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से किया गया। इस फ़िल्म के निर्माता सतीश कुमार शाह हैं। इसके प्रस्तुतकर्ता आई फ़िल्म के सनी प्रकाश हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक अरूण कुमार दूबे संभाल रहे हैं। इस फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर बहुत से गणमान्य जन्म मौजूद थे, सभी ने बधाई देते हुए फिल्म की सफलता की कामना की है।
इस फिल्म के निर्माता सतीश कुमार शाह व निर्देशक अरूण कुमार दूबे ने बताया कि फैमिली ड्रामा से भरपूर यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के लिए बनाई जा रही है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में राहुल सिंह, आलोक बाबू, पल्लवी गिरी, स्मिता सना चौकड़ी खूब धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग आगामी 27 सितंबर से उत्तर प्रदेश के जिला भदोही और मिर्जापुर के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार राहुल सिंह, आलोक बाबू, पल्लवी गिरी, स्मिता सना, संदीप कुमार सैंडी, अयाज खान, जेपी सिंह, उमाकांत राय, शिवेश तिवारी आदि हैं। फ़िल्म के लेखक शाहनवाज अली, संगीतकार सावन कुमार, गीतकार अजीत मंडल, पिंटू गिरी हैं। छायांकन स्वप्निल, संकलन संतोष हरावड़े का है। प्रोडक्शन मैनेजर धीरेन्द्र सिंह, डिजाईनर प्रशांत हैं।
इस फ़िल्म के हीरो राहुल सिंह ने कहा कि ‘अरुण कुमार दूबे के निर्देशन में एक्टिंग करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ। यह बहुत ही बेहतरीन फैमिली ड्रामा फ़िल्म बनने जा रही है। आई फ़िल्म प्रस्तुत व संध्या मुवीज इन्टरनेशनल कृत यह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।
वहीं फ़िल्म के दूसरे हीरो आलोक बाबू ने कहा कि ‘यह फ़िल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इस फ़िल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छू लेगी। इस फ़िल्म में मेरा रोल बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, जिसके लिए मैं काफी तैयारी कर रहा हूँ। उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शकों के उम्मीद पर खरा उतरेगी।’