Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सत्य घटना पर आधारित फिल्म “सिंह साहब द राइजिंग” का पोस्टर रिलीज होते हुआ वायरल

AddThis Website Tools

भोजपुरी की बहूचर्चित फ़िल्म ” सिंह साहब द राइजिंग ” का पोस्टर रिलीज के साथ वायरल हो रहा है। इस फिल्म का निर्माण गीता सिंह ने किया है, जिसके जन्मदिन के अवसर पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है। यह फ़िल्म उत्तरप्रदेश के मूल निवासी समाजसेवक आर एन सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुंबई को खुद को पहले स्थापित किया और फिर लाखों लोगों को रोजीरोटी देने का काम किया। फिल्म के कहानी उनके जीवन पर आधारित है, जिसमें उनकी जिंदगी के उस हिस्से को दिखाया गया है, जिसमें वे मुंबई में 108 रुपये प्रतिमाह कमाया करते थे।

रामसखी रामनिवास फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक शुभम सिंह हैं। जबकि पटकथा, संवाद व निर्देशन की बागडोर संभाली धीरज पंडित ने संभाली है। इस फिल्म में वरस्टाईल एक्टर देव सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में अपने लुक के कारण पहले ही चर्चा मे आ चुके हैं। फ़िल्म के टीज़र में उनके अभिनय की एक छोटी सी झलक पर ही उन्हें काफी सराहना मिली है।

वहीं देव सिंह ने फिल्म को लेकर बताया कि उनके फ़िल्मी सफर मे सिंह साहब द राइजिंग मिल का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने बताया कि जब उन्हें यह फ़िल्म ऑफर हुई और जब किरदार को पढ़ा तो लगा यह उनका सौभाग्य है कि इस फिल्म के लिए उन्हें चुना गया है। फ़िल्म में अंजना सिंह उनकी पत्नी की भूमिका मे हैं, जिनकी प्रेरणा से ही उन्होंने नौकरी छोड़ व्यापार को चुना और सफलता की सीढ़ी पर अग्रसर हुए।

सुशील सिंह फ़िल्म में सिंह साहब के बड़े भाई अवध नारायण सिंह की भूमिका मे हैं। फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों मे जे पी सिंह, रिंकू भारती, बीणा पांडेय, दिवाकर श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, अरुण सिंह ( भोजपुरिया काका ), राज मौर्या आदि शामिल हैं। फ़िल्म का गीत काफी कर्णप्रिय और लोकधून पर बना है, जिसे लिखा है मुसाफिर जौनपुरी ने, जबकि संगीतबद्ध किया है अरविन्द लाल यादव ने। फ़िल्म का निर्माण गीता सिंह, चंदा सिंह और नीतू सिंह ने किया है। जबकि सह निर्माता है। संजू सिंह और उदय भगत. निर्देशक धीरज पंडित ने बताया कि सिंह साहब द राइजिंग फिलहाल सेंसर में है और जल्द ही फ़िल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी जाएगी।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version