Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

संजीत कुमार निर्देशित निसार खान, यामिनी सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘अंग्रेजी बहू’ का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

जाने माने फ़िल्म निर्देशक संजीत कुमार के निर्देशन में एक्टर निसार खान और एक्ट्रेस यामिनी सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘अंग्रेजी बहू’ का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। शुजाय म्यूजिक प्रा. लि. प्रस्तुत डिवाइन फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट, सुर प्रोडक्शन्स द्वारा बनाई जा रही इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी में ग्रैंड मुहूर्त विधिवत पूजा अर्चना करके किया गया है। इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक, हीरो, हीरोइन, डीओपी, सभी कलाकार सहित फ़िल्म की पूरी यूनिट मौजूद रही। सभी ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
शुभ मुहूर्त के फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई। इस फ़िल्म की शूटिंग को लेकर फ़िल्म की पूरी यूनिट बहुत उत्साहित है। इस फ़िल्म के निर्माता अतुल पांडेय, अरूप सुर हैं। फ़िल्म के निर्देशन की कमान
मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक संजीत कुमार ने संभाला है। जो ‘साजिश – कहानी की’, ‘धर्मपत्नी’, ‘बन जा तू मेरी रानी’, ‘मेरे हसबैंड की दुल्हन’, ‘हारमोनियम’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘हिटलर सास’, ‘किस्मत कनेक्शन’ आदि फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। डीओपी रंजन यादव हैं, जो बॉलीवुड और साउथ के कई बड़े स्टार्स के साथ ऐड फ़िल्म शूट कर चुके हैं। फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं, जिन्होंने उम्दा कथा, पटकथा व संवाद लिखा है। संगीतकार रोशन सिंह, डांस मास्टर प्रवीण शेलार, आर्ट डायरेक्टर मोहम्मद वारिस, प्रोडक्शन कंट्रोलर आलोक सिंह, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार निसार खान, यामिनी सिंह, अनूप अरोरा, विद्या सिंह, ज्ञान सिंह, विनीत विशाल, सोनाली मिश्रा, निशा पांडेय, बालकलाकार चाहत आदि हैं।
इस फ़िल्म को लेकर निर्देशक संजीत कुमार ने बताया कि ‘फ़िल्म अंग्रेजी बहू की कहानी बहुत ही हार्ट टचिंग है, जो हर किसी के दिल को छू लेगी। एक पढ़ी लिखी बहू जब घर में आती है तो वह घर परिवार के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करती है। हमारी यह फ़िल्म दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट करने के साथ ही साथ समाज में मैसेज भी देगी।’
फ़िल्म निर्माता अतुल पांडेय और अरूप सुर ने संयुक्त रूप में कहा कि ‘हमारी निर्माणाधीन फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। चूँकि सिनेमा समाज का आईना होता है तो हमारा उद्देश्य है कि हम अपनी इस फ़िल्म के माध्यम से समाज में जगरूकता फैलाने के साथ ही हर वर्ग के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराएंगे। यह फ़िल्म सिनेमाहॉल में रिलीज होगी और टीवी चैनल पर भी प्रसारित की जाएगी। फ़िल्म के सभी कलाकारों का चयन फ़िल्म की स्टोरी अनुरूप ही की गई है, ताकि सबका रोल नेचरल दिखे। उम्मीद है कि हम दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे।’

Exit mobile version