Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का टीजर 12 दिसंबर को होगा आउट, मोशन पोस्टर की खूब हो रही है तारीफ

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘डंस’ का टीजर और दूसरा पोस्टर 12 दिसंबर को 12 बजे जारी होगा। इस फिल्म का मोशन मोशन पोस्टर 3 दिसंबर को रिलीज हो गया था। जिसमें अभिनेता खेसारी लाल यादव एक नए लुक में नजर आ रहे थे। फिल्म के मोशन पोस्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर खूब वायरल हुआ।

खेसारी लाल के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। अभिनेता की कोशिश यही रहती हैं कि अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन करें। फिल्म के बारे में बात करते हुए खेसारी लाल यादव कहते हैं, ‘हमारी कोशिश हमेशा रहीं कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए। जिस तरह से दर्शकों ने मेरी हर फिल्म को प्यार दिया है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे। इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है।’

बता दें कि यह एक हार्डकोर एक्शन के साथ – साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है। इस फिल्म में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन के साथ-साथ ओरिजनल स्टंट भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म
7 फरवरी 2025 को पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित होगी। ।

फिल्म का ‘डंस’ का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है। स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया है। निर्माता सुधीर सिंह इसके पहले ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म के छायाकार सरवनन नटराजन और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली ,समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव ,देव सिंह ,महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी ,स्वेता नवल ,जे नीलम, प्रेम दुबे ,जे पी सिंह, गौरी शंकर ,प्रकास जैस , माही खान और आर्यन बाबू की प्रमुख भूमिकाएं हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version