Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

24 जून को होगा भोजपुरी सिनेमा पर “फुलवा” का टेलीविजन प्रीमियर

AddThis Website Tools

बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत बनी फिल्म “फुलवा” का टेलीविजन प्रीमियर 24 जून 2023 को होगा। इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा चैनल पर संध्या 7 बजे किया जाएगा। उसके बाद इसका रिपिट टेलिकास्ट अगले दिन 25 जून 2023 को सुबह 10 बजे से होगा। यह फिल्म महिला सशक्तिकरण की कहानी पर आधारित है। फुलवा एक ऐसी ही किरदार है। यह दर्शकों को बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के प्रति प्रेरित करने वाली फिल्म है। इसलिए इसका चयन टेलीविजन प्रीमियर के लिए किया गया।

“फुलवा” एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है। जिसके निर्देशक अनिल नैनन हैं। अनिल ने इस फिल्म को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ऐसी फिल्में समाज के लोगों को प्रेरणा देती है और मनोरंजन का समृद्ध विकल्प भी। उन्होंने कहा कि “फुलवा” की कहानी समाज की एक ऐसी ही लड़की की है, जो अपने दृढ़ संकल्प और आत्म बल से सबों के लिए आदर्श का प्रतिमान स्थापित करती है। यह फिल्म कहानी और मेकिंग के साथ साफ – सुथरे गीत संगीत के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को दर्शकों को अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मिलकर देखना चाहिए।

आपको बता दें कि फिल्म “फुलवा” के निर्माता- मनीष जैन, मिश्रकेशी जैन और मंजुल ठाकुर हैं। फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद हैं। कथा अरबिंद तिवारी व समर्थ चतुर्वेदी और संवाद व पटकथा-अरबिंद तिवारी का है। छायांकन सरफ़राज़ खान और संकलन संदीप का है। नृत्य एम के गुप्ता जॉय, संजय कोरबे, मारधाड़ दिलीप यादव, कला अली और संगीत मधुकर आनंद का है। फिल्म में रितेश पांडेय, प्रवेश लाल यादव और प्रीति शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version