फिल्म मेकर व निर्देशक मनोज ओझा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तीसरे दौर के शुरुआत से ही सिनेमा जगत में अपना अहम योगदान देते चले आ रहे हैं। उन्होंने जब भी किसी फिल्म का निर्देशन किया है तो उस फ़िल्म ने इतिहास रचा है। ऐसे में मनोज ओझा निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ जहाँ सुर्खियों में है, वहीं इस फ़िल्म का टाइटल सांग इंस्टाग्राम रील पर लगातार तीन हप्ते से ट्रेंडिंग में है, जोकि एक रिकॉर्ड है। इस फ़िल्म से मनोज ओझा ने अपने कुशल निर्देशन से एक बार फिर इतिहास रच दिया है।
बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ का टाइटल सांग ईगल होम एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह सांग एक्टर प्रिंस सिंह राजपूत और एक्ट्रेस पायस पंडित पर फिल्माया गया है। इस गाने में उनकी केमेस्ट्री कमाल की लग रही है और उनकी परफॉर्मेंस ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। इस गाने को मोहन राठौर और शिल्पी राज ने गाया है। इसके गीतकार प्रकाश बारूद और संगीतकार सरविन्द मल्हार हैं।
गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर की पारी में 18 साल पहले बतौर निर्देशक मनोज ओझा ने सुपर डुपर हिट भोजपुरी फ़िल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ का निर्देशन करके बहुत बड़ी मिसाल कायम किया था। उस फिल्म से गायक से नायक बने थे दिनेश लाल यादव निरहुआ, सिंगर से एक्ट्रेस बनी थी कल्पना पोटवारी। तब से अब तक मनोज ओझा लगातार अपना योगदान भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में देते आ रहे हैं और 18 साल बाद फिर से फ़िल्म निर्देशन में उतरे फ़िल्म निर्देशक मनोज ओझा के निर्देशन बनी प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित और डिम्पल सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ की मेकिंग किया है। इस फ़िल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि कमला फिल्म्स क्रिएशन्स, डिजिटेक प्रोडक्शन के बैनर तले बिग लेबल पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन भूमि वाराणसी में बिग लेबल पर की गई है। इस फिल्म के निर्माता गौतम कुमार, मनु भाई शाह, लोकेश मिश्रा हैं। इस फिल्म के निर्देशक मनोज ओझा हैं। फिल्म के लेखक सभा वर्मा हैं। गीतकार प्रकाश बारूद, संगीतकार प्रकाश बारूद, सर्विन्द मल्हार ने। डीओपी फ़िरोज़ खान, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर सतीश गिरी, एडीटर गोविन्द दूबे, कलरिस्ट गजाननं वादवे हैं। पब्लिसिटी डिजाईन एवं वीएफएक्स सुमित ओझा ने किया है। इस फिल्म की मार्केटिंग ‘मेक योर फ़िल्म इंडिया’ कंपनी कर रही है। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, डिम्पल सिंह, जे नीलम, जेपी सिंह, सोनिया मिश्रा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, रवि रंजन, प्रिया, अंकुश कहार, आरती निगम, प्राची सिंह आदि हैं।