Home BHOJPURI प्रदीप पाण्डेय चिंटू की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म चिंटू की दुल्हनिया का ट्रेलर 23 अगस्त को होगा रिलीज .!

प्रदीप पाण्डेय चिंटू की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म चिंटू की दुल्हनिया का ट्रेलर 23 अगस्त को होगा रिलीज .!

by team metro

भोजपुरी फिल्म जगत के सदाबहार युवा सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की आगामी व पहली हॉरर कॉमेडी फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया अपने भव्य प्रदर्शन के लिए बनकर तैयार है । चंदन सिंह के निर्देशन में बनी फ़िल्म का ट्रेलर कल यानी 23 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे आउट कर दिया जाएगा । यह पहला मौक़ा है जब चिंटू ने किसी हॉरर कॉमेडी फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है। फ़िल्म के भूतिया कॉन्सेप्ट को कॉमेडी के साथ प्ले करना बेहद चुनौतियों से भरा काम था लेकिन चिंटू ने भी अपने समस्त अभिनय कौशल को समेटकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन इस चरित्र को निभाने के लिए लगाया है। प्रदीप पाण्डेय चिंटू फ़िल्म को लेकर शुरुआत से ही काफी सकारात्मक रुख अपनाया हुए थे जो इस फ़िल्म के लिए काफी मददगार साबित हुआ । अब इस फ़िल्म का ट्रेलर कल शाम 5 बजे रिलीज किया जाएगा । उत्तरप्रदेश के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन्स पर फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया की पूरी शूटिंग की गई है । इस फ़िल्म में आपको हॉरर कॉमेडी में लिपटे हुए प्यार , इमोशन , एक्शन और रोमान्स का अनोखा समिश्रण भी देखने को मिलेगा । फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया में प्रदीप पाण्डेय चिंटू पहली बार हॉरर कॉमेडी करते हुए देखे जाएंगे। अभिनय की कई कसौटियों पर अपनेआप को सफलतापूर्वक कस चुके ने इस किरदार को भी पूरी संज़ीदगी से जिया है । इस चरित्र को निभाते हुए चिंटू कई बार पूरी टीम को चौंकने पर मजबूर कर देते थे , जैसे लगता था कि इन्होंने इसी फिल्म के लिए काफी लंबे समय से तैयारियां कर रखी हों। फ़िल्म में हॉरर क्रिएट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उम्दा एडवांस तकनीक का सहारा भी लिया गया है जो अपनेआप में चर्चा का विषय बना हुआ है । साथ ही फ़िल्म की खूबसूरती को बढाने के लिए संगीत और एक्शन पर भी जमकर पैसा बहाया गया है जो कि कहानी को एक नए कलेवर के साथ नए रूप में दिखाने के लिए जरूरी भी था । कुल मिलाकर फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया एक जबरदस्त हॉरर कॉमेडी फिल्म इंडस्ट्री के लिए साबित होगी और इस फ़िल्म के जरिये दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन होने की भरपूर गारन्टी है । फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया के गाने देसी धुंसी चैनल पर उपलब्द्ध है , जहां से आप इस फ़िल्म के गाने को देख व सुन सकते हैं। जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया के निर्माता हैं मुकेश जवाहिर चौहान, वहीं सह निर्माता हैं राम सिंह चौहान, भंवर सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, शिवकुमार रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता, फ़िल्म के गीत लिखे हैं छोटू यादव ने जिन्हें संगीत से सजाया है छोटे बाबा ने , वहीं नृत्य निर्देशन किया है कानू मुखर्जी, राम देवन और महेश आचार्य ने । फ़िल्म के कथा , पटकथा और सम्वाद लिखा है वीरू ठाकुर ने , वहीं निर्देशन की कमान सम्भाला था चंदन सिंह ने । फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी किया है समीर सैय्यद ने और मारधाड़ कराया है दिलीप यादव ने । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

Related Videos

Leave a Comment