Home BOLLYWOOD साल 2020 में बॉलीवुड की ये 5 बड़ी फ़िल्में, जिन पर होगी सबकी नज़र

साल 2020 में बॉलीवुड की ये 5 बड़ी फ़िल्में, जिन पर होगी सबकी नज़र

by Team MMetro
साल 2020 में बॉलीवुड की ये 5 बड़ी फ़िल्में, जिन पर होगी सबकी नज़र

साल 2020 में बॉलीवुड की इन बड़ी फिल्मों पर होगी सबकी नज़र

बीते कुछ दशकों में बॉलीवुड में व्यापक बदलाव देखने को मिले हैं, जो कमर्शियल बेस्ड से कंटेंट बेस्ड सिनेमा की ओर बढ़ा है. यह जर्नी स्ट्रांग और आकर्षक स्टोरी लाइन वाली रही है. आज जब हम 2020 में कदम रख चुके हैं, जहाँ कई नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार हैं. इसमें बड़े टिकट डायरेक्टर और मेनस्ट्रीम अभिनेताओं की फ़िल्में भी देखने को मिलेगी. तो आप सभी सिने प्रेमी एक रोमांचक सिनेमाई यात्रा पर जाने के लिए तैयार हो जाएँ. हमने उन शीर्ष 5 फ़िल्मों को संकलित किया है, जो निश्चित रूप से आपकी ‘मस्ट-वॉच’ सूची में होनी चाहिए.

  1. चेहरे

यह एक मिस्ट्री – थ्रिलर है. रूमी जाफ़री द्वारा निर्देशित और अनुभवी निर्माता आनंद पंडित द्वारा निर्मित, एक मनोरंजक कहानी चेहरे में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन को साथ लेकर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक वकील और एक बिजनेस टाइकून के इंटरव्यूड जीवन के चारों ओर घूमती है. यह पहला मौका होगा जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे.

  1. छपाक

इस फिल्म का ट्रेलर हमें पहले से ही बेसब्री से इंतजार करवा रहा है और हमें पूरा यकीन है कि फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। स्टनिंग दीपिका पादुकोण फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जो एक एसिड अटैक सर्वाइवर मालती की भूमिका निभा रही हैं। मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित छपाक संघर्ष और विजय की कहानी है। दुनिया में महिलाओं के लिए सबसे खूबसूरत नेमत उसकी सुंदरता जब छीन ली जाती है, तब क्या होता है वह इस फिल्म में देखने को मिलेगी.

  1. द बिग बुल

अभिषेक बच्चन और इलियाना डिक्रूज के साथ आनंद पंडित और अजय देवगन ने निर्माता के रूप में राज कायम किया. द बिग बुल एक फाइनेंसियल क्राइम ड्रामा है, जो 1999 के हर्षद मेहता घोटाले पर आधारित है. यह एक ऐसी फिल्मग है, जिसमें आप कहानी को परत दर परत रिवील होते देखेंगे, जसके फैक्ट्स आपके लिए चौकाने वाले होंगे. यह फिल्म आपको एक रोमांचक अनुभव देने वाला है.

  1. आज कल

वैलेंटाइन डे सभी के लिए प्यार के इजहार मौका होता है. इसी मौके को खास बनाने के लिए बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा ‘आज कल’ लेकर इम्तियाज अली आ रहे हैं, जो सुपर हिट फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल है. फिल्म के 2020 के संस्करण में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की प्रेम कहानी होगी, जो आपको एक भावनात्मक यात्रा पर ले जाएगी.

  1. इंडियंस इन डेंजर

बॉलीवुड निर्माता गौरांग दोषी ने हाल ही में अपने प्रोजेक्ट्स की एक श्रृंखला की घोषणा की – ‘इंडियंस इन डेंजर’ उनमें से एक है, जो इस साल रिलीज होने वाली है. यह थ्रिलर प्रतिभाशाली जोड़ी अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित है. लम्बे वक्त बाद फिर से अब्बास – मस्तान की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर दिख्नने वाली है. इस फिल्म की घोषणा दुबई में की गई थी, स्क्रिप्ट और उसी की कास्टिंग की प्रगति चल रही है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: