Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का इस साल का पहला होली सांग ‘रंगवा लाल बलम’ हुआ रिलीज, गाने में शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव ने मचाया तहलका

AddThis Website Tools

इन दिनों गुलाबी ठंडी का मौसम और होली का खुमार हर किसी को मन भावन लग रहा है। ऐसे में म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने इस साल का अपना पहला होली गीत ‘रंगवा लाल बलम’ लेकर आई है। जिसे मोस्ट पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने गाया है और इसके वीडियो में फेमस एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने बेस्ट परफॉर्मेंस किया है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का भी इस साल का यह फर्स्ट होली सांग है, जिसमें वह होली का हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है। यह गाना ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट कर रहा है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव होली की मस्ती में मस्त है और उसका पति उसे बड़े गौर से निहार रहा है। वह माही के साथ होली खेलना चाहता है। इस पर मस्ती मिजाज में माही श्रीवास्तव कहती हैं कि…
खेले के बा मन त आवा ना लगा ला तत्काल बलम, गोरे गलिया प रंगवा लाल बलम, गोरे गलिया प रंगवा लाल बलम, रंग तू अंग बगली से पिचकारिया निकाल बलम, गोरे गलिया प रंगवा लाल बलम…’

Rangwa Laal Balam #Shilpi Raj #Mahi Shrivastava #Bhojpuri #Holi #song #shorts #holisong

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव कहती है कि ‘बसंत का मौसम, गुलाबी ठंडी का एहसास और इस रोमांटिक मौसम में होली का हुड़दंग बहुत अच्छा लगता है। इस साल का यह मेरा पहला होली सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से आया है, जिसमें होली का हुड़दंग देखकर हर कोई मस्त हो रहा है। इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है, जिसे देखकर मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है।’

वहीं सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी सबसे अलग है। इस कंपनी से जब भी मेरा कोई गाना आता है तो काफी बिग लेबल पर बनाया जाता है, जिसे ऑडियंस का भी भरपूर प्यार मिलता है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं, जो भोजपुरी में बहुत ही बेहतरीन गाने बनाते हैं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत यह बिग ब्लास्ट होली सांग ‘रंगवा लाल बलम’ रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।इस गीत को सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी करके हुड़दंग मचा दिया है। इस गाने के गीतकार रवि यादव हैं, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह और प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version