Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

मुंबई लग रहा था आज चौकिया धाम-विपुल रॉय

AddThis Website Tools


जौनपुर। वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले आज शीतला चौकिया धाम में भोजपुरी फिल्म दिशा एक प्रेम कथा की शूटिंग सुबह से दोपहर तक चल रही थी फिल्म के प्रड्यूसर ने कहा आज चौकिया धाम मानो मुंबई की फिल्म सिटी हो गई है इतना सुन वहां के दुकानदारों ने खूब तालियां बजाई और फिल्म के सभी यूनिट का स्वागत किया इस फिल्म में कलर्स चैनल पर आ रहे धारावाहिक नमक इश्क का आदित्य ओझा स्वीटी राव पूजा तिवारी और कॉमेडी किंग 200 फिल्मों से ज्यादा काम कर चुके रोहित सिंह मटरू जितेंद्र झा पर फिल्माए जा रहे मेले का सीन देखने के लिए घर घर से लोग निकलकर शूटिंग देख रहे थे प्रोड्यूसर विपुलराय ने कहा शीतला माता हमारी कुलदेवी हैं यहां से मेरी शुरुआत हुई है और मैं इनको कैसे भूल सकता हूं और काफी लोगों ने मदद कर रहे थे सारे सीन को मुंबई से आए कैमरामैन जितेंद्र विर्क और बड़े ही बारिकी से प्रोडक्शन को देख रहे थे सुशील यादव तोषू सिंह वंदे मातरम पांडे और इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रजनीश चौधरी

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version