Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

तोशी द्विवेदी, खुशी कक्कड़ का भोजपुरी लोकगीत ‘झाड़ू से झार दिही’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स

एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी ने अपनी शानदार अदाकारी से भरपूर सिंगर खुशी कक्कड़ के साथ विवाहित महिलाओं के पक्ष बहुत प्यारा भोजपुरी लोकगीत ‘झाड़ू से झार दिही’ लेकर आई हैं। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में दर्शाया गया है कि कैसे एक खूबसूरत पत्नी का पति बाहर नैन मटक्का कर रहा है और अपनी धर्मपत्नी को प्यार नहीं कर रहा है, बल्कि उसका अनादर कर रहा है। जिसका उपाय वह ढूंढ निकालती है और शादी शुदा महिलाओं को समझा रही है कि अगर ससुराल में पति का प्यार नहीं मिल रहा है और नाही आदर कर रहा है तो उसे झाड़ू से पति को झाड़ना चाहिए और किसी गैर औरत से इश्क लड़ाने का भूत उतार देना चाहिए।

गौरतलब है कि लोकगीत ‘झाड़ू से झार दिही’ को सिंगर खुशी कक्कड़ ने खास अंदाज में गाया है, जिसे सुनकर महिला ऑडियंस जरूर जागरूक होगी तो वहीं पुरुष समाज भी अपनी पत्नी के प्रति प्यार का सौगात जी भरकर लुटायेगा, जिससे गृहस्थ जीवन सुखमय और मंगलमय होगा। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी ने जमकर डांस मूमेंट किया है और अपनी कातिल अदाओं की बिजली गिराई है। वह ब्लू साड़ी और ब्लैक साड़ी पहने महफ़िल लूट रही हैं। इसके साथ ही साथ वह भटके हुए अपने पति को सही रास्ते पर लाने का काम कर रही है और लोगों को नसीहत भी दे रही है। वह कहती है कि…
‘शादी के बाद भईनी हम बर्बाद भईनी, शादी के बाद भईनी हम बर्बाद भईनी, आके तरस गइनी ससुरा में प्यार के, झाड़ू से झार दिहीं अइसन भतार के, झाड़ू से झार दिहीं अइसन भतार के…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘झाड़ू से झार दिही’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी ने शानदार परफार्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव व नवीन, कॉस्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान,एडिटर प्रवीण यादव हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Exit mobile version