Home BHOJPURI मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण भोजपुरी फिल्म “एक बहू ऐसी भी” का ट्रेलर आउट

मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण भोजपुरी फिल्म “एक बहू ऐसी भी” का ट्रेलर आउट

by team metro

वर्ल्डवाइड फिल्म्स प्रोडक्शन और मैडज़ मूवीज़ प्रेजेंट भोजपुरी फिल्म “एक बहू ऐसी भी” का ट्रेलर आज आउट हो गया है. यह फिल्म सास और बहू के रिश्तों की कहानी पर आधारित है. इसमें रिचा दीक्षित केन्द्रीय भूमिका में नज़र आ रही हैं, जो एक बहू के किरदार में हैं. बहू के रूप में वे इस फिल्म में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली हैं. फिल्म की कहानी उनके इर्द – गिर्द बुनी गई. यह फिल्म मानवीय संवदेनाओं से परिपूर्ण है. फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, समीर आफताब, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं. प्रवीण कुमार गुडूरी एक से बढ़कर एक सार्थक फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, उसमें से एक यह फिल्म भी है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा करती है.

फिल्म “एक बहू ऐसी भी” का ट्रेलर एंटर10 रंगीला से रिलीज हुआ है. ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और दर्शकों को अब फिल्म के रिलीज का इंतजार है. 3 मिनट 56 सेकेण्ड के इस ट्रेलर में मनोरंजन, संवदेना, रोमांस, गाने और कलाकारों की अदाकारी का बेजोड़ सामंजस्य देखने को मिले रहा है. फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि फिल्म “एक बहू ऐसी भी” एक शानदार कहानी पर बनी है. इस फिल्म के जरिये हम दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन के साथ कला की बेजोड़ कृति पेश करने जा रहे हैं. इस फिल्म को सभी अपने परिजनों के साथ देखें. इससे पूर्व अभी फिल्म का ट्रेलर देखें, जो आपको फिल्म की एक झलक से रूबरू कराने वाली है.
गौरतलब है कि फिल्म एक बहू ऐसी भी रिचा दीक्षित के साथ अंशुमान सिंह, रितेश उपाध्याय, निशा सिंह, मनोज टाइगर, श्रद्धा नवल, सोनिया मिश्रा, रिंकू भारती, संतोष श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र राय मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं. लेखक इंद्रजीत एस कुमार हैं. संगीत साजन मिश्रा हैं. गीत दुर्गेश भट्ट हैं. छायांकन माही शेरला हैं. संकलन गुर्जंट सिंह और नृत्य कानू मुखर्जी व सोनू हैं. कला रणधीर एन दास का है. एक्शन दिनेश यादव हैं. पार्श्व संगीत राजा राम यादव हैं. वेशभूषा विद्या-विष्णु हैं. डी.आई. विजय सिंह हैं. लाइन प्रोड्यूसर आनंद श्रीवास्तव, साउंड मिक्सिंग अविनाश सिंह और कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. निर्माण प्रबंधक राजू रेड्डी, शिवम पांडे, मनोज उपाध्याय हैं. डिजाइन नर्सू हैं.

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: