Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

निर्माता रत्नाकर कुमार और अवधेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्म ‘एक परिंदा’ का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ जारी

कहते हैं कि सिनेमा समाज का आईना होता है और जीवन की कड़वी सच्चाई हमें बड़े परदे पर दिखती है। ऐसे ही जीवन के सुख-दुःख को समेटे हुए हृदय स्पर्शी, मार्मिक फिल्म ‘एक परिंदा’ का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके ट्रेलर में एक्टर डायरेक्टर अवधेश मिश्रा ने जीवन की सच्चाई से परिपूर्ण किरदार निभाया है। वहीं माही श्रीवास्तव ने माँ-बाप की दुलारी बेटी की भूमिका को बखूबी जिया है। इस फिल्म के ट्रेलर में बाप-बेटी का भावनात्मक रिश्ता देखकर आँखें पुलिकित हो जाती हैं और दिल द्रवित हो जाता है। अगाध प्रेम से भरा आदर्श पति-पत्नी की भूमिका में अवधेश मिश्रा और रागिनी मिश्रा ने दिल छू लेने वाला अभिनय किया है।

भोजपुरी फिल्म जगत में अच्छी और हटके फिल्मों का निर्माण करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने फिल्म एक परिंदा का निर्माण बड़ी शिद्दत से किया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये फ़िल्म एक अलग जॉनर की आम भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग हटकर बनाई गई है। फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता अवधेश मिश्रा, अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और रागिनी मिश्रा बहुत ही इमोशनल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण भोजपुरी फिल्मों बेहतरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया हैं। जिन्होंने अब तक कई सुपर-डुपर हिट फिल्मों का निर्माण किया है। वही इसके निर्देशन की कमान खुद अवधेश मिश्रा ने संभाल रखी है।

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत एक परिंदा निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता निवेदिता कुमार है। वही फिल्म लेखन व निर्देशन अवदेश मिश्रा ने किया है। वही फिल्म के मुख्य कलाकारों में अवधेश मिश्रा, माही श्रीवास्तव, रागनी मिश्रा, हर्षित, अनिता रावत, अनिल रस्तोगी, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, रिंकू यादव, संतोष पहलवान, विशेष सिंह, योगेश पांडेय, जुबैर शाह, निशा पांडेय, सीमा यादव, प्रिय बिस्वास और चाइल्ड आर्टिस्ट प्रियांशी पायल है। इसकी टेक्निकल टीम में असिस्टेंट डायरेक्टर डीराज सिंह, विशेष सिंह, ज़ोया खान, डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल, बिज़नेस हेड इमरोज़ अख्तर(मुन्ना), कैमरा असिस्टेंट राजीव शर्मा, म्यूजिक अमन श्लोक, लिरिक्स प्यारेलाल यादव(कवि जी), साहिल सुल्तानपुरी, सिंगर प्रियंका सिंह, सुगम सिंह, मनोरंजन झा, आस्था लोहार, आर्ट डायरेक्टर सिकंदर विश्वकर्मा, एक्शन दिनेश यादव, पीआरओ रंजन सिन्हा, ब्रजेश मेहर और रामचन्द्र यादव हैं।

Exit mobile version