Home BHOJPURI गणेश उत्सव पर लॉन्च होगा ‘सिंह साहब द राइजिंग’ का ट्रेलर

गणेश उत्सव पर लॉन्च होगा ‘सिंह साहब द राइजिंग’ का ट्रेलर

by team metro

भोजपुरी की बहूचर्चित फ़िल्म ‘सिंह साहब द राइजिंग’ की प्रतीक्षा कर रहे लोगो के लिए खुशखबरी है। इस गणेश उत्सव पर यानि 18 सितम्बर को शाम 7 बजे इंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा और इसी दिन एक भव्य कार्यक्रम मे फ़िल्म के रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। फ़िल्म की निर्मात्री गीता सिंह ने बताया कि भोजपुरी की नंबर 1 टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर भी फ़िल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया जायेगा। भोजपुरी सिनेमा के स्वामित्व वाली कंपनी एंटर10 से ‘सिंह साहब द राइजिंग’ की फ़िल्म निर्माण कंपनी रामसखी रामनिवास फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से इस बाबात एक एग्रीमेंट साइन किया है। एंटर10 के अपूर्व मेडतिया ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा के यूट्यूब चैनल एंटर10 रंगीला पर ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।
आपको बता दें कि यह फ़िल्म उत्तरप्रदेश के मूल निवासी समाजसेवक आर एन सिंह के जीवन पर आधारित है।
रामसखी रामनिवास फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक शुभम सिंह हैं। जबकि पटकथा, संवाद व निर्देशन की बागडोर संभाली धीरज पंडित ने संभाली है। इस फिल्म में वरस्टाईल एक्टर देव सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में अपने लुक के कारण पहले ही चर्चा मे आ चुके हैं।
वहीं देव सिंह ने फिल्म को लेकर बताया कि उनके फ़िल्मी सफर मे सिंह साहब द राइजिंग मिल का पत्थर साबित होंगी। फ़िल्म में अंजना सिंह उनकी पत्नी की भूमिका मे हैं, जिनकी प्रेरणा से ही उन्होंने नौकरी छोड़ व्यापार को चुना और सफलता की सीढ़ी पर अग्रसर हुए।

सुशील सिंह फ़िल्म में सिंह साहब के बड़े भाई अवध नारायण सिंह की भूमिका मे हैं। फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों मे जे पी सिंह, रिंकू भारती, बीणा पांडेय, दिवाकर श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, अरुण सिंह ( भोजपुरिया काका ), राज मौर्या आदि शामिल हैं। फ़िल्म का गीत काफी कर्णप्रिय और लोकधून पर बना है, जिसे लिखा है मुसाफिर जौनपुरी ने, जबकि संगीतबद्ध किया है अरविन्द लाल यादव ने। फ़िल्म का निर्माण गीता सिंह, चंदा सिंह और नीतू सिंह ने किया है। जबकि सह निर्माता है संजू सिंह और उदय भगत।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: