Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

विक्रांत सिंह राजपूत और रितु सिंह स्टारर फिल्म “हानिकारक मेहरारू” का ट्रेलर आउट,ज्योति मौर्य प्रकरण की दिख रही है झलक

AddThis Website Tools

भोजपुरी सुपरस्टार विक्रांत सिंह राजपूत और सुपर हॉट एक्ट्रेस रितु सिंह की अपकमिंग फिल्म “हानिकारक मेहरारू” का ट्रेलर आज एंटरटेन रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते वायरल होने लगा है और लोग इसे देखने के बाद कह रहे हैं कि यह यूपी की उसे महिला अधिकारी ज्योति मौर्य की कहानी से संबंधित लग रही है जिसने अधिकारी बनने के बाद अपने पति को छोड़ दिया था। फिल्म के ट्रेलर के अनुसार फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत यह कैसे पति की भूमिका में है जिसकी पत्नी पढ़ाई कर अफसर बनना चाहती है। वही परिवार के लोग उसकी पत्नी को अवसर बनाने और पढ़ने लिखने के खिलाफ हैं। इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह और अंशुमान सिंह है, जबकि इस फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख “बंटी” ने किया है।

Hanikarak Mehraru - हानिकारक मेहरारू || Vikrant Singh, Ritu Singh || New Bhojpuri Trailer 2024

जेएएस मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म हानिकारक मेहरारू को लेकर अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि फिल्म की कहानी बेहद संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है, लेकिन इसका किसी घटना से कोई संबंध नहीं है। फिल्म पूरी तरह फिक्शन बेस्ड है, जिसमें शिक्षा समाज और एक लड़की के सपने को लेकर कहानी बनाई गई है जो मनोरंजन होने के साथ-साथ समाज को एक सार्थक संदेश भी देने वाला है। इसमें मैंने पति की भूमिका निभाई है जो अलग और नया है। उम्मीद है दर्शकों को मेरा किरदार पसंद आएगा। फिल्म का ट्रेलर आया है, जल्द ही पूरी फिल्म भी रिलीज होगी। जिसकी घोषणा फिल्म के निर्माता निर्देशक करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में रितु सिंह ने मेरी पत्नी का किरदार निभाया है और वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। उन्होंने यह भी कहा की फिल्म के गीत संगीत और संवाद बेहद स्ट्रांग है और यह दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखने वाले हैं।

आपको बता दें कि फिल्म “हानिकारक मेहरारू” में विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, महेश आचार्य, अमित शुक्ला, कंचन मिश्रा, करिश्मा मित्तल, ससिता रे, दीपिका सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रिया दीक्षित, रोशनी कश्यप, साहिल शेख, शनि वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के
निर्माता विनय सिंह और अंशुमन सिंह व निर्देशक इश्तियाक शेख “बंटी” हैं, जबकि कार्यकारी निर्माता सुभाष चौहान हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। संगीतकार साजन मिश्रा और लेखक शकील अहमद हैं।
छायांकन हेमन्त जयसवाल और संकलन सुवर्णा यादव का है। नृत्य कानू मुखर्जी, कला संजय कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर जय मिश्रा और
वेशभूषा नानू फैशन का है।।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version