Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

विक्रांत सिंह राजपूत और यामिनी सिंह स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘बाप रे बाप’ का ट्रेलर हुआ आउट

AddThis Website Tools

ज़ी बाइस्कोप प्रस्तुत और मैंड्ज़ मूवीज और एक्चुअल मूवीज प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘बाप रे बाप’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के फिटनेस आइकन विक्रांत सिंह और खूबसूरत अभिनेत्री यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म ‘बाप रे बाप’ के निर्माता ज़ी बाइस्कोप, अविनाश रोहरा और समीर आफताब हैं और निर्देशक फिरोज़ खान हैं।

Baap Re Baap | Official Trailer | बाप रे बाप | Vikrant Singh, Yamini Singh, Bhojpuri Movie 2023

फिल्म ‘बाप रे बाप’ का ट्रेलर सावी स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी ट्रेलर के हिसाब से एक कंजूस पिता की है जिसके दो बेटे हैं। पिता के कंजूस होने का खामियाजा उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है, जिससे उनके बच्चों को पिता से ज्यादा लगाव उनकी प्रॉपर्टी और पैसा में होने लगता है। इस बीच फिल्म के कलाकारों के बीच कॉमेडी ड्रामा और नोकझोंक देखने को मिलता है जो ट्रेलर के क्लाइमेक्स में एक संवेदना और सवाल पैदा करता है। ट्रेलर का अंत जिस तरह से होता है, वह फिल्म के प्रति कई सवाल छोड़ जाता है, जिसके जवाब के लिए दर्शकों को फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा। कहानी के हिसाब से फिल्म बेजोड़ मालूम पड़ती है तो संवाद और गाने भी बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के हिसाब से फिल्म के अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री यामिनी सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘बाप रे बाप’ के ट्रेलर रिलीज के बाद अब फिल्म को रिलीज करने की तैयारियां शुरू होने वाली है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में होंगी। फिल्म में विक्रांत सिंह, यामिनी सिंह,अमित शुक्ला, आदित्य मोहन, नितिका जायसवाल,रोहित सिंह मटरू, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा,संजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। म्यूजिक संजय शुक्ला और लेखक अभय यादव हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।क्रिएटिव टीम (ज़ी बाइस्कोप) मुस्तफ़ा आयूबी और कुमार अमित है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version