रवि यादव अभिनीत ‘यश एंड राज एंटरटेनमेंट’ की भोजपुरी की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म ‘नीलकंठ’ का ट्रेलर हुआ वायरल
भोजपुरी की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म ‘नीलकंठ’ बनाकर जाने माने फिल्म निर्माता राकेश सिंह ने मिसाल कायम किया है, वहीं इस फ़िल्म का ट्रेलर वायरल हो गया है। अब तक फ़िल्म के ट्रेलर को एक लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। एक लाख दर्शकों को फ़िल्म निर्माता राकेश सिंह ने तहेदिल से धन्यवाद दिया है और ऐसे प्यार देते रहने की गुजारिश की है।
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के नये हीरो रवि यादव ने इस फ़िल्म में सुपर मैंन का किरदार निभाया है, जिन्हें साक्षात भगवान शिव जी की शक्ति प्राप्त है। फ़िल्म के ट्रेलर में दिख रहा है कि जब जब जुर्म करने वालों का खात्मा होता है तब तब हीरो शिव जी के रुद्र अवतार में नजर आता है। तिलिस्म, सस्पेंस, हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर इस फ़िल्म की मेकिंग करके फ़िल्म निर्माता राकेश सिंह ने इतिहास रच दिया है। इस फ़िल्म का ट्रेलर यश एंड राज एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फ़िल्म के केंद्रीय भूमिका में रवि यादव हैं और नायिका आँचल पांडेय हैं, जिन्हें इस फ़िल्म से बतौर हीरोइन लांच किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जबसे फ़िल्म नीलकंठ की शूटिंग शुरू हुई थी तब से लेकर फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज होने तक लोगों में कौतूहल मचा हुआ था कि भोजपुरी में नया क्या बनाया जा रहा है। अब जब फ़िल्म नीलकंठ का ट्रेलर रिलीज हुआ है तो हर कोई खूब सराहना कर रहा है। फ़िल्म के इस ट्रेलर में नया प्रयोग देखकर लोग तारीफ के पल बांध रहे हैं। यह ट्रेलर यश एंड राज एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर की गई है। इस फिल्म में पूरी तरह से जबरदस्त एक्शन के साथ बहुत ही बेहतरीन कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्म में अस्सी प्रतिशत वीएफएक्स का प्रयोग किया गया है।
गौरतलब है कि बिग लेबल पर टेक्निकल रूप से स्ट्रांग फिल्म नीलकंठ के निर्माता राकेश सिंह हैं। फिल्म के लेखक व निर्देशक रामधीन चौधरी हैं। म्यूजिक डायरेक्टर अफीज जमाल और मुन्ना मोहित हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी, डांस मास्टर विवेक थापा, एक्शन मास्टर दिलीप यादव हैं। एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर सुधीर यादव हैं तथा फिल्म का प्रोडक्शन अजय सिंह कर रहे हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में रवि यादव, आँचल पांडेय, स्व० बृजेश त्रिपाठी, अजय सूर्यवंशी, अजय पटेल, डॉली गुप्ता हैं, साथ ही प्रमुख भूमिकाओं कई स्थानीय कलाकार भी अपना अभिनय प्रतिभा दिखाने वाले हैं।