नई दिल्ली. फिल्मों से ज्यादा लोगों में टीवी सीरियल्स के प्रति क्रेज होता है. लोग थिएटर में एक बार फिल्में देखने जाते हैं, लेकिन सीरियल्स हर रोज फैमिली संग देखे जाते हैं. ऐसे में कहानी दिलचस्प हो तो हर ओर उसी डेली सोप की चर्चाएं होती हैं. इन दिनों कुछ चुनिंदा टीवी सीरियल्स हैं, जो दर्शकों पर जादू कर रहे हैं. इनके नाम टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) लिस्ट में टॉप पर आए हैं. तो चलिए बिना देर किए आपको उन सीरियल्स के बारे में बताते हैं, जो इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में टॉप पर हैं.
अनुपमा
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो अनुपमा (Anupamaa) का क्रेज दर्शकों में बना हुआ है. शो में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिसकी वजह से इसे टीआरपी में और ऊंचाई मिल गई है. इसे 3.3 रेटिंग हासिल हुई है.
गुम है किसी के प्यार में
नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह स्टारर गुम है किसी के प्यार में ((Ghum Hai Kisikey Pyar Meiin)) शो भी टीआरपी रेटिंग में टॉप सीरियल्स में से एक है. इसे 2.6 रेटिंग मिली है.
ये है चाहतें
प्रीशा और रूद्र की कहानी के इर्द-गिर्द घूमने वाला शो ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein) लोगों को एंटरटेन करने में सफल रहा है. बीते कुछ हफ्तों में इसने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई थी और अब अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में के बाद तीसरा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. इसे 2.3 रेटिंग मिली है.
इमली
जल्द ही इमली (Imlie) में एक नया ट्रैक शुरू होने वाला है. इमली और आर्यन की एग्जिट के बाद शो में नए कैरेक्टर्स की एंट्री होने वाली है. ये शो भी लोगों को काफी पसंद है. इसे 2.2 रेटिंग मिली है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों ड्रामा चल रहा है. अभिमन्यु और अक्षरा अलग हो गए हैं. इसके ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसे 2.1 रेटिंग मिली है.
खतरों के खिलाड़ी 12
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का एडवेंचरस शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) इस बार टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहा. इसे टीआरपी में 2 रेटिंग मिली है.
ये टीवी शोज रह गए पीछे
‘भाग्यलक्ष्मी’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ और ‘नागिन 6’ पीछे रह गए. नागिन 6 जहां टॉप टीआरपी सीरियल्स की लिस्ट में शुमार हुआ करता था, उसे बस 1.9 रेटिंग मिली है. बाकी सीरियल्स को भी इतनी ही रेटिंग मिली है.