Home BOLLYWOOD Urfi Javed ने ट्रोलर्स को पढ़ाया सभ्यता का पाठ, बोलीं- समाज लड़कों को सिखाए, तो लड़कियां…

Urfi Javed ने ट्रोलर्स को पढ़ाया सभ्यता का पाठ, बोलीं- समाज लड़कों को सिखाए, तो लड़कियां…

by team metro

नई दिल्ली. एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर उर्फी जावेद का नाम चर्चा का विषय बनता रहता है. अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी उर्फी जावेद अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आती रहती हैं. लेकिन उर्फी इन हेटर्स को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसके तहत उर्फी जावेद ने कुछ हेटर्स को सभ्यता का पाठ पढ़ाया है.

ट्रोलर्स पर भड़की उर्फी जावेद

गौरतलब है कि उर्फी जावेद और ट्रोलर्स के बीच आए दिन सोशल मीडिया तनातनी देखने को मिलती रहती है. कुछ उर्फी जावेद को उनके पहनावे को लेकर ट्रोल करते हैं तो उर्फी उन हेटर्स के कमेंट और मैसेज को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में साझा करती हैं.

मौजूद समय में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कुछ लड़कों ने सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने पंगा लिया है, जिसके स्क्रीनशॉट्स उर्फी ने शेयर करते हुए पुलिस से शिकायत करने की भी बात कही है.

दरअसल उर्फी जावेद ने उन लड़कों के कमेंट के स्क्रीनशॉट्स को अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि महज 17 साल के लड़कों की मानसिकता ये है कि लड़कियां अपनी मर्जी के कपड़े पहन कर आजादी का गलत फायदा उठाती है. इस तरह की सोच से ये साफ जाहिर होता है कि ये जवान लड़के भी ये मानते हैं कि महिलाएं उनके कंट्रोल में रहनीं चाहिए. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उर्फी जावेद ने लिखा है कि -डियर सोसाइटी, अपने लड़कों को थोड़ा सभ्यता का पाठ पढ़ाएं, जिससे लड़कियों के साथ रेप, हिंसा, अत्याचार और हैरेसमेंट जैसे अपराध न हों.

कॉलेज स्टूडेंट्स को उर्फी ने सिखाया सबक

इसके अलावा एक अन्य कॉलेज स्टूडेंट्स की प्रोफाइल साझा कर उर्फी (Urfi Javed) ने लिखा है कि- ये जिसका भी बच्चा है, उसे सबक सिखा दें और संभाल लें. इसकी बातें जेल जाने के काबिल हैं और औकात बेल कराने लायक भी नहीं लग रही है. उर्फी जावेद की फटकार के बाद इसने मैसेज में उर्फी से माफी मांगी. मालूम हो कि इससे पहले भी उर्फी जावेद और ट्रोलर्स के बीच ऐसे ही कहासुनी के किस्से सामने आ चुके हैं.

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: