दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) दोनों ही बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियां हैं. वहीं अक्सर ही दोनों किसी न किसी कारण से लाइमलाइट का हिस्सा रहती हैं. इसी बीच दोनों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उर्वशी दीपिका पर प्यार लुटाते दिख रही हैं.
फ्लाइट की है तस्वीर
ये तो हम सभी जानते हैं कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हैं. वहीं उनके फैंस भी उनसे जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसी बीच दीपिका के एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी नज़र आ रही हैं. वहीं दोनों का अंदाज़ देखने लायक है.
उर्वशी ने किया दीपिका को किस
सामने आई इस फोटो में देखा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण अपने गोद में तकिया लिए फ्लाइट में सीट पर बैठी हैं. वहीं उर्वशी रौतेला उन्हें पकड़ती हैं और किस करती हैं. इस दौरान दीपिका बेहद ही प्यारी स्माइल देती हैं. वहीं दोनों का अंदाज़ बेहद ही प्यारा लग रहा है. बता दें, ये तस्वीर दुबई से मुंबई के फ्लाइट के दौरान की है. हाल ही में दीपिका मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुई थीं.
दोनों अभिनेत्रियों का वर्कफ्रंट
बरहाल, अगर बात दोनों अभिनेत्रियों के वर्कफ्रंट की करें तो दीपिका पादुकोँण (Deepika Padukone) इन दिनों शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर व्यस्त चल रही हैं, जहां दीपिका का एक्शन भरा अंदाज़ देखने को मिलेगा. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) भी हैं. ‘पठान’ जनवरी 2023 में रिलीज होगी. वहीं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी किसी प्रोजेक्ट को लेकर बिजी चल रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो साड़ी पहने, सिंदूर लगाए बिल्कुल देसी अंदाज़ में नज़र आ रही थीं.