Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वैभव राय व्यस्त हैं कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की फिल्म ‘बाबुल का घर प्यारा लगे’ की शूटिंग में

AddThis Website Tools

फ़िल्म अभिनेता वैभव राय इन दिनों फिल्म निर्माता नवीन कुमार पाठक व गोविंद गिरी द्वारा कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर के तले बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल का घर प्यारा लगे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग पिछले कई दिनों से बिहार के जिला सिवान के विभिन्न स्थानों पर कर रहे हैं। दीपक शंकर सिंह के कुशल निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता नवीन कुमार पाठक व गोविंद गिरी हैं। सह निर्माता जीवा एंटरटेनमेंट (वैभव राय) हैं। इस फ़िल्म में भोजपुरी सिनेमा के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत केंद्रीय भूमिका में हैं। उनके साथ बतौर नायिका अपर्णा मालिक और नेहा तिवारी की रोमांटिक केमेस्ट्री नजर आने वाली है। साथ ही अभिनेता वैभव राय अहम भूमिका में नजर आयेंगें।
गौरतलब है कि बिग लेबल पर बन रही फिल्म ‘बाबुल का घर प्यारा लगे’ सास बहू की तकरार से अलग कॉमेडी, एक्शन और इमोशन से भरपूर फ़ैमिली ड्रामा फ़िल्म है। इसके लेखक इन्द्रजीत कुमार, संगीतकार मुन्ना दूबे, साजन मिश्रा, डीओपी अयूब अली, डांस मास्टर सोनू प्रीतम, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर अजय तिवारी, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज पांडेय, लोकल प्रोडक्शन विशाल पांडेय, अशोक गिरी, टिंकू तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर धीरज गुप्ता, विनायक, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में विक्रांत सिंह राजपूत, अपर्णा मालिक, नेहा तिवारी, विनोद मिश्रा, वैभव राय, श्रद्धा नवल, मंतोष सिंह, बबलू खान, बबिता पासवान, जूही पांडेय, प्रिया वर्मा, विवेक शुक्ला, डॉ. संदीप सिंह, अशोक गिरी आदि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
इस फ़िल्म को लेकर वैभव राय ने कहा कि ‘फ़िल्म निर्माता नवीन कुमार पाठक और गोविंद गिरी बिग लेबल पर फ़िल्म बना रहे हैं। फ़िल्म के हर सीन की शूटिंग बहुत जमाकर की जा रही है। सीन की डिमांड के अनुसार दिल खोलकर खर्च भी कर रहे हैं। फ़िल्म की मेकिंग में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि इतने अच्छे और सुलझे हुए फ़िल्म प्रोड्यूसर के साथ काम कर रहा हूँ। ऐसे फ़िल्म निर्माता को हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत जरूरत है, तभी भोजपुरी फिल्में टीवी चैनल के अलावा मल्टीप्लेक्स सिनेमाहाल में परचम लहराएगी।’

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version