Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

विक्‍की कौशल और कटरीना कैफ की शदीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है, इस बारे में जानने के लिए उनके फैंस अक्‍सर उत्‍सुक नजर आते हैं. विक्‍की ने इस बारे में बहुत कुछ बताया है.

AddThis Website Tools

नई दिल्ली. करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’में कोई गेस्‍ट बनकर आएगा तो खुलासे पर खुलासे तो होंगे ही. इस बार ‘कॉफी विद करण 7’के काउच पर बैठने की बारी सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ विक्‍की कौशल की थी. बात यहां विक्‍की की करेंगे और विक्‍की की बात होगी तो उनकी हालिया शादीशुदा जिंदगी की चर्चा तो होगी ही और फिर कटरीना कैफ का नाम लिया ही जाएगा.
तो कुल मिलाकर विक्‍की ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्‍प बातों का खुलासा किया है. एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कटरीना से हुई लड़ाई का भी जिक्र किया.
क्‍लोजेट स्‍पेस पर दिया जवाब
दरअसल हुआ यूं कि करण ने विक्‍की से सवाल किया कि वह किसी एक चीज के बारे में बताएं, जिसको लेकर उनके और कटरीना के बीच लड़ाई हो गई. तो विक्‍की ने तपाक से जवाब देते हुए कहा, ‘क्‍लोजेट स्‍पेस.’ विक्‍की ने इस बारे में विस्‍तार से बताते हुए आगे कहा, ‘’यह कम होता ही जा रहा है. उन्‍होंने वन एंड हाफ रूम पर कब्‍जा कर लिया है. मुझे सिर्फ एक कपबोर्ड मिला, जो बहुत जल्‍द ही एक ड्रॉअर बन जाएगा.’’
करण ने भी विक्‍की की बात पर सहमति जताई. करण ने यह भी कहा कि वह विक्‍की के घर जा चुके हैं और देख चुके हैं कि विक्‍की के पास बमुश्किल ही क्‍लोजेट स्‍पेस है.
कुकिंग के मामले में विक्‍की ने की कैट की तारीफ
करण ने विक्‍की से कटरीना की सबसे खराब फिल्‍म के बारे में भी पूछ लिया. विक्‍की ने इसका जवाब देते हुए ‘फितूर’ का नाम लिया. रैपिड फायर राउंड के दौरान विक्‍की ने यह भी खुलासा किया कि कटरीना उनसे बेहतर कुक हैं और वह अच्‍छे अंडे बनाती हैं.

कटरीना कैफ, विक्‍की कौशल
कटरीना कैफ, विक्‍की कौशल
AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version