Home BOLLYWOOD महिलाओं को लेकर बॉलीवुड में भेद भाव पर बोलीं विद्या बालन

महिलाओं को लेकर बॉलीवुड में भेद भाव पर बोलीं विद्या बालन

by Team MMetro
विद्या बालन

नई दिल्ली. महिला केंद्रित या वुमन सेंट्रिक फिल्म.. यह शब्द कई साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा है. काफी पहले से स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स वाली फिल्में देखने को मिल रही हैं. हालांकि, बतौर फीमेल लीड फिल्मों में हीरो जैसा ऑरा के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाना, यह कुछ साल पहले ही ट्रेंड में आया है. विद्या बालन इस तरह की वुमन लीड वाली फिल्मों की पोस्टर गर्ल रह चुकी हैं. बॉलीवुड के हीरो सेन्ट्रिक सभी स्टीरियोटाप्स तोड़ते हुए उन्होंने कई फिल्में अपने कंधों पर चलाई हैं, लेकिन इन दिनों वह इस बात से नाराज चल रही हैं कि फीमेल लीड फिल्में होने के बावजूद हीरोइन को क्रेडिट नहीं दिया जाता. दरअसल, हाल ही में एक बातचीत के दौरान विद्या बालन ने साल 2019 में आई फिल्म मिशन मंगल का उदाहरण देते हुए कहा कि इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया लेकिन फिल्म का सारा श्रेय लोगों ने केवल अक्षय कुमार को दिया. विद्या बालन ने कहा, ‘कोई मुझसे मेरी पिछली हिट फिल्म के बार में बातें कर रहा था, लेकिन, उसने फिल्म ‘मिशन मंगल’ को मेंशन नहीं किया. उसने कहा, ‘वो तो अक्षय कुमार…’ मैंने कहा, ‘क्या तुमने फिल्म में मुझे और बाकी चार फीमेल एक्टर्स को नहीं देखा. एक्ट्रेस के मुताबिक, फिल्म की कहानी सिर्फ अक्षय कुमार द्वारा नहीं बताई गई. यह सिर्फ अक्षय की फिल्म नहीं थी. जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म मिशन मंगल में विद्या बालन और अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी भी नजर आए थे.
आलिया की गंगूबाई पर बोलीं विद्या
विद्या बालन ने कहा कि ‘कोविड लोगों के लिए यह कहने का एक आसान बहाना बन गया है कि अब महिला लीड फिल्में सिनेमाघरों में नहीं चलेंगी. लोगों को इस बात का अहसास नहीं कि गंगूबाई काठियावाड़ी में कोई मेल लीड रोल में नहीं है. यह आलिया भट्ट की फिल्म है और इसने मेल हीरो वाली तमाम फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया. मगर, कोई इतना लॉजिक नहीं लगाता, यह बहुत निराशाजनक है’.

विद्या बालन
विद्या बालन

Related Videos

Leave a Comment