नई दिल्ली. फिल्म ‘लाइगर’को लेकर विजय देवरकोंडा पिछले काफी समय से लाइमलाइट में रहे. अब उनकी यह फिल्म रिलीज हो चुकी है और बाकि हालिया फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर इसका भी बुरा हाल ही देखने को मिला है. करण जौहर का नाम प्रोडक्शन से जुड़ा होने की वजह से ‘लाइगर’ को भी बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा. जबकि हाल ही में विजय ने बायकॉट गैंग की तरफ इशारा करते हुए सख्त लहजे में कहा था, ‘’कौन रोकेगा, देख लेंगे.’’ विजय के इस बयान को लेकर जाने-माने थियेटर मालिक मनोज देसाई ने कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें ‘घमंडी’ तक बता दिया था. अब विजय ने उनसे मुलाकात की है, जिसकी तस्वीर सामने आई है और ऐसा लग रहा है कि अब उनके बीच सब कुछ ठीक हो गया है.
मनोज देसाई गैटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के मालिक हैं. तस्वीर में वह और विजय एक साथ मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आए हैं. आंध्रा बॉक्स ऑफिस के अकाउंट से तस्वीर ट्वीट की गई है और इसके साथ लिखा गया है, ‘’विजय देवरकोंडा ने मनोज देसाई से मुलाकात की और बहिष्कार/ओटीटी मुद्दों पर अपनी हालिया टिप्पणियों को लेकर अफसोस जताया. वह दुबई में एशिया कप में लाइगर का प्रचार करेंगे.’’
एएनआई से बातचीत में विजय ने बायकॉट ट्रेंड पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था, ‘’हम लोगों ने इस फिल्म को बड़े ही दिल से बनाया है. मुझे इस बात का भरोसा है कि मैं सही हूं और डर की यहां कोई जगह नहीं है. इतना सब हासिल करने के बाद मुझे नहीं लगता है कि डरने की जरूरत है. मां का आशीर्वाद है, लोगों का प्यार है, भगवान का हाथ है, अंदर आग है, कौन रोकेगा देख लेंगे.’’
आपको बता दें कि हालिया समय में बॉलीवुड की कई फिल्में बायकॉट ट्रेंड का शिकार हो गईं. इनमें आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ भी शामिल है. ‘लाइगर’इस लिस्ट में शामिल होने वाली लेटेस्ट फिल्म है. करण जौहर की प्रोडक्शन फिल्म ने हिंदी वर्जन को प्रोड्यूस किया है. विजय के अपोजिट अनन्या पांडे ने लीड फीमेल का रोल निभाया है.
Vijay Deverakonda ने नाराज थियेटर मालिक से की मुलाकात, ‘कौन रोकेगा देख लेंगे’ बयान पर सुनाई थी खरी-खरी
previous post