Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

5 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हुआ विजय राज यादव का साल का सबसे डेंजरस वीडियो सॉन्ग

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिंगर विजय राज यादव का साल 2022 के शुरुआत में सबसे डेंजरस गाना ‘जुताई लूंगा तेरे बाप से’ खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में उन्होंने फेमस सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका के साथ जुगलबंदी की है। यह गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की जुबान पर खूब चढ़ने भी लगा है।

इस गाने को मिल रही सफलता के बाद विजय राज यादव ने कहा कि गाना बेहद मनोरंजक है। हम इस गाने को लेकर बेहद आशान्वित थे। लोग हमारे काम को पसंद कर रहे हैं, ये हमारे लिए बेहद अच्छी बात है। उनका आशीर्वाद हमें हमेशा अच्छा करने को प्रेरित करता है। हम भोजपुरी की जनता से अपील करेंगे कि इसे और भी वायरल करें। यह आप सबों के लिए न्यू ईयर गिफ्ट है। और साथ ही हमारा आपसे वादा है कि आगे भी एक से बढ़कर एक गाना लेकर आएंगे।

आपको बता दें कि विजय राज यादव के इस गाने का संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि गीत विवेक गाजीपुरी का है। गाने का निर्माण अनिता फिल्म्स ने किया है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version