Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

बॉक्स ऑफिस पर निकला ‘विक्रम वेधा’ का दम, तीसरे फ्राइडे कमाए महज इतने लाख

AddThis Website Tools

फिल्म ‘विक्रम वेधा’ सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की कमबैक फिल्म रही. इस फिल्म से सभी को बहुत उम्मीदें थी. लेकिन मौजूदा समय में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है. आलम ये है कि फिल्म अपने बजट के बराबर भी कमाई नहीं कर पा रही है. रिलीज के तीसरे फ्राइडे ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) का कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा है. जिसकी वजह से फिल्म की इनकम हर रोज के हिसाब से करोडों की जगह लाखों में दर्ज की गई है.

‘विक्रम वेधा’ साबित हुई फिसड्डी

सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी ‘विक्रम वेधा’ के जरिए दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ने में नाकामयाब रही है. जब ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो सब ये आश लगाए बैठे थे कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी. लेकिन हुआ इसका एक दम उल्टा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई. दरअसल बॉक्स ऑफिस इंडिया वेब साइट की खबर के मुताबिकफिल्म के रिलीज के तीसरे फ्राइडे यानी 15वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार ‘विक्रम वेधा’ ने 15वें दिन मजह 55 लाख रुपये कमाए हैं. फिल्म की ये कमाई ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के स्टारडम के हिसाब से बेहद निराशाजनक है. हालांकि फिल्म में ऋतिक रोशन की कमाल की एक्टिंग की काफी सराहना की जा रही हैं.

‘विक्रम वेधा’ ने कमाए इतने करोड़

गौर किया जाए ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो उससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल ‘विक्रम वेधा’ ने रिलीज के दो सप्ताह बाद महज 74 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके अलावा वर्ल्डवाइड ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर ‘विक्रम वेधा’ ने अब तक 125 करोड़ से ज्दाया की कमाई कर ली है. मालूम हो कि सैफ और ऋतिक के अलावा इस फिल्म राधिका आप्टे भी अहम रोल में मौजूद हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version