Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

PS 1 से बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर बोले Vikram Vedha के निर्देशक, ‘इससे कोई मुकाबला नहीं, मैं खुद इसे देखने…’

इस शुक्रवार यानी की 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. एक है साउथ फिल्म पोन्नियन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1) और दूसरी ही साउथ फिल्म का रीमेक विक्रम वेधा (Vikram Vedha). दोनों फिल्मों के बीच क्लैश को लेकर अब विक्रम वेधा के निर्देशक की प्रतिक्रिया सामने आई है. गायत्री-पुष्कर (Gayatri-Pushkar) ने विक्रम वेधा का निर्देशन किया है और उन्होंने ही इस फिल्म के साउथ वर्जन का निर्देशन किया था.

पीएस 1 से नहीं हो सकता मुकाबला

हालांकि फिल्म के निर्देशक पुष्कर और गायत्री इसे बॉक्स ऑफिस क्लैश के रूप में नहीं देख रहे. बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर पुष्कर ने कहा, “पोन्नियिन सेलवन एक क्लासिक सागा है, जो चोल साम्राज्य के दौरान साज़िश की कहानी है. आप इसे हरा नहीं सकते. यह छह-खंड की किताब है जिसे मैंने पढ़ा है. वह पाठ चेन्नई से बाहर आने वाले प्रत्येक लेखक के लिए एक प्रेरणा रहा है. हम अपना काम करते हैं और उन्होंने अपना काम किया है. आइए आशा करते हैं कि लोग जाकर दोनों फिल्में देखें. मुझे लगता है कि शुक्रवार-शनिवार या शनिवार-रविवार. मैं निश्चित रूप से उस फिल्म को देखने जा रहा हूं.” हालांकि ऋतिक की राय फिल्म के निर्देशक से अलग थी और उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपनी फिल्म पर ध्यान देंगे. वहीं सैफ अली खान ने दर्शकों से दोनों फिल्में देखने का अनुरोध किया.

यहां बता दें कि विक्रम वेधा, एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हैं, जबकि पोन्नियिन सेलवन में एक स्टार-स्टडेड कास्ट है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, विक्रम, कार्थी, जयराम रवि और अन्य शामिल हैं. कल्कि के उपन्यास पर आधारित, PS1 राजराजा प्रथम के शासनकाल के दौरान चोल साम्राज्य में अशांत दिनों का एक काल्पनिक कथा है. इसका निर्देशन मणिरत्नम (Mani Ratnam) ने किया है.

विक्रम वेधा ऋतिक रोशन को खूंखार गैंगस्टर वेधा के रूप में नजर आएंगे है, जबकि सैफ अली खान एक पुलिसकर्मी, विक्रम की भूमिका निभाते दिखेंगे, जिसे वेधा को ट्रैक करना होता है. इस फिल्म में राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी हैं.

Exit mobile version