Home BHOJPURI विमल पांडेय, रक्षा गुप्ता की भोजपुरी फिल्म “जिया जाये ना” की शूटिंग अयोध्या में शुरू, निर्देशक हैं सोम भूषण श्रीवास्तव

विमल पांडेय, रक्षा गुप्ता की भोजपुरी फिल्म “जिया जाये ना” की शूटिंग अयोध्या में शुरू, निर्देशक हैं सोम भूषण श्रीवास्तव

by team metro

विमल पांडेय और रक्षा गुप्ता पहली बार एक साथ “जिया जाये ना” में, सोम भूषण के निर्देशन में शूटिंग शुरू

भोजपुरी सिनेमा के यंग स्टार विमल पांडेय और एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता पहली बार एक साथ भोजपुरी फिल्म “जिया जाये ना” की शूटिंग शुरू किया है। टैलेंटेड फिल्म लेखक निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से न्यू कपल की जोड़ी में विमल और रक्षा पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। उनके जुगलबंदी ऑडिएंस को फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। यह नई जोड़ी कुछ नया करिश्मा दिखाने वाली है।
गौरतलब है कि पूरे भारत में मात्र चार सूर्य मंदिर में से एक अयोध्या में दर्शन नगर स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में स्थित सूर्य कुंड तट पर भोजपुरी फ़िल्म “जिया जाये ना” की शूटिंग शुरू करने से पहले पूजा अर्चना करके विधिवत मुहूर्त किया गया। तदोपरान्त फिल्म की शूटिंग शुरू की गई है। चिगी फ़िल्म प्रोडक्शन बैनर के तले निर्मित की जा रही इस फिल्म शुभारंभ के मौके पर अयोध्या के दशरथ गद्दी के महंत श्री बृजमोहन दास जी महाराज उपस्थित होकर पूरी टीम को आशीर्वाद दिया और फिल्म के सफलता पूर्वक निर्माण होने की आशीर्वचन दिया। इस फिल्म की शूटिंग में अयोध्या के स्थानीय लोगों का फूल सपोर्ट मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण पारिवारिक व रोमांटिक भोजपुरी फिल्म ‘जिया जाये ना’ का शुभ-मुहूर्त करके भव्य पैमाने पर शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म के निर्माता संजय जैन हैं, जिन्होंने सार्थक और प्रेरणादायक फिल्म बनाने का संकल्प किया है। इस फिल्म के लेखक निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण को बल देने वाली भोजपुरी फिल्म वध तथा नोटबन्दी जैसे हृदयस्पर्शी विषय पर फिल्म नोटबन्दी का निर्देशन किया है। उसके बाद अब मार्मिक विषयवस्तु पर फिल्म जिया जाये ना का निर्देशन कर रहे हैं, उन्होंने इस फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद भी लिखा है। फिल्म के संगीतकर सावन कुमार व राजेश सिंह राहत हैं। गीतकार राजेश मिश्रा हैं। डीओपी बबलू खान हैं। आर्ट सौरभ मिश्रा, ड्रेस शहजाद खान, मेकअप देव शर्मा, लाईट साहब लाल यादव है। प्रोडक्शन कंट्रोलर विपिन सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर सुभाष प्रजापति हैं। मुख्य कलाकार विमल पाण्डेय, रक्षा गुप्ता, प्रकाश जैस, महेश आचार्य, अजय सूर्यवंशी, साइना सिंह, ओपी कश्यप, प्रदीप देव, रजनीश पाठक, संजू सोलंकी आदि हैं।

Related Videos

Leave a Comment