Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

विमल पांडेय ने ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ से रचा इतिहास, यूथ आडियंस ने बनाया यूथ स्टार

AddThis Website Tools

विमल पांडेय की ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को गोरखपुर, महराजगंज, फाजिल नगर की जनता ने दिया बेपनाह प्यार

फिल्म स्टार विमल पांडेय को फ़िल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ से आडियंस का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिला है। इस फ़िल्म को उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म का बेहतर प्रोमोशन और डिस्ट्रीब्यूशन करके विमल पांडेय ने साबित कर दिया कि अगर सही से सिनेमाघरों तक फिल्म पहुँचाई जाय और फ़िल्म का प्रोमोशन सही से किया जाय तो सिनेमा हॉल में दर्शक फिल्म देखने आएंगे जरूर। जी हाँ! विमल पांडेय, पूनम दूबे, आयशा कश्यप स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को भरपूर प्यार मिल रहा है और सिनेमाहॉल के गेट पर हॉउसफुल का बोर्ड लगा हुआ दिखा। किसी नये स्टार की फिल्म हॉउसफुल होना बहुत बड़ी बात है और इससे यह संदेश जाता है कि अच्छी फिल्मों को सिनेमाहॉल में रिलीज करने पर दर्शकों का रिस्पांस मिलता ही है।

गौरतलब है कि फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में एक बार फिर उतरे फिल्म स्टार विमल पांडेय अपनी फिल्म वितरक कंपनी ‘विमल कुमार पाण्डेय इंटरटेनमेंट’ द्वारा उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को रिलीज किया है। जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इस फिल्म को देखने वाले दर्शक विमल पांडेय को भरपूर प्यार दे रहे हैं। इस फिल्म को सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग मिलने और हॉउसफुल होने पर विमल पांडेय ने सभी दर्शकों और शुभ चिंतकों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है और ऐसे ही प्यार आशीर्वाद बनाये रखने की कामना की है।
चिगी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म हीरा बाबू एमबीबीएस के निर्माता संजय कुमार जैन हैं। निर्देशक अखिलेश पांडेय हैं, कथा, पटकथा और संवाद अखिलेश पांडे ने ही लिखा है। डीओपी विष्णु (फिल्मी रूट), सुमित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार अखिलेश पांडेय, संदीप साजन, संतोष पुरी हैं। एक्शन मास्टर दिनेश यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। कला सौरभ मुखर्जी का है। फिल्म के मुख्य कलाकार विमल पाण्डेय, पूनम दूबे, आयशा कश्यप, आनंद मोहन, रोहित सिंह मटरू, प्रेम दूबे, सी. पी भट्ट, प्रदीप देव, शाईना सिंह इत्यादि हैं। फिल्म के मार्केटिंग हेड दिलशाद हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version