Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

विनय राणा, प्रीति मौर्या की भोजपुरी फिल्म प्रेमधारा का मुहूर्त धूमधाम से सम्पन्न

AddThis Website Tools

जीके फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म निर्देशक सूरज गिरी के निर्देशन में बनने जा रही भोजपुरी फिल्म प्रेमधारा का भव्य मुहूर्त धूमधाम से किया गया। केन्द्रीय भूमिका में नायक विनय राणा एवं नायिका प्रीति मौर्या हैं। वे एक साथ पहली बार रुपहले परदे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।

फ़िल्म निर्माता आनन्द चौधरी द्वारा निर्मित की जा रही इस फ़िल्म का मुहूर्त विधिवत पूजा पाठ करके किया गया और साथ ही फिल्म के एक गाने की रिकॉर्डिंग पार्श्व गायिका प्रियंका सिंह की सुमधुर आवाज में गीतकार से संगीतकार बने संतोष उत्पाती के संगीत निर्देशन में रिकॉर्ड किया गया। फिल्म के संगीतमय मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म जगत से जुड़ी हुई कई नामी-गिरामी हस्तियां व गणमान्य जन मौजूद रहे। सभी ने फिल्म की पूरी टीम को ढेरों बधाई व शुभकामना देते हुए फिल्म के सफलता की कामना किया। इस फिल्म की शूटिंग  उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जल्द ही शुरू की जाएगी। यह फ़िल्म सम्पूर्ण पारिवारिक है, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फ़िल्म के गीत-संगीत पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

भव्य पैमाने पर निर्माण की जाने फ़िल्म प्रेमधारा के लेखक मनी भारती हैं।
गीतकार एवं संगीतकार संतोष उत्पाती हैं। प्रोडक्शन हेड मनोज एच गुप्ता (बाबा) हैं। मुख्य कलाकार विनय राणा, प्रीति मौर्या, रूपेश मिश्रा, सुदेश कुमार, जीतू जायसवाल, पूजा सिंह, रमजान शाह आदि हैं। इनके अलावा इस फिल्म में और भी कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version