नई दिल्ली. विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को भरोसा है कि उनके पुराने शिष्य अपनी फॉर्म को तलाशने एक बार फिर उनकी अकेडमी आएंगे. राजकुमार शर्मा का मानना है कि वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक मिलने के बाद विराट के पास काफी समय होगा, ऐसे में वह लय हासिल करने के लिए अपनी इस पुरानी अकेडमी जरूर आएंगे.राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘यह अकेडमी उनका अपना ग्राउंड है. अभी तक उन्हें वक्त नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब जब उन्हें वक्त मिलेगा तो वह कुछ समय यहां बीता सकते हैं. अगर वह यहां आते हैं और प्रैक्टिस करते हैं तो मुझे बड़ी खुशी होगी. उनके फॉर्म के साथ कुछ ज्यादा दिक्कत नहीं है. वह जिन भी गेंदों पर आउट हुए, वह बड़ी अच्छी गेंदें थीं. अगर वह मेरे पास आते हैं जो कि मुझे लगता है कि ऐसा जरूर होगा तो हम उन चीजों पर काम करेंगे, जो उनके लिए परेशानी खड़ी कर रही है.
साल 2020 से लगातार नीचे जा रहा कोहली का ग्राफ
विराट कोहली लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. साल 2020 से उनका ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. उन्हें शतक लगाए भी ढाई साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. हाल ही में संपन्न हुए इंग्लैंड दौरे पर भी वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. एजबेस्टन टेस्ट में जहां वह केवल 11 और 20 रन की पारी खेल पाए थे. वहीं दो टी20 मुकाबलों में वह महज 12 रन जोड़ सके थे. वनडे में भी दोनों पारियों में वह 17 और 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. इससे पहले में भी कोहली फ्लॉप रहे थे. वह 16 मैचों में 22.73 की बल्लेबाजी औसत से महज 341 रन बना पाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी महज 115.98 रहा था. हालांकि उन्होंने यहां दो अर्धशतक जरूर लगाए थे.