नई दिल्ली. विराट कोहली बल्ले से चाहे नाकाम रह रहे हों लेकिन टीम इंडिया की जीत में वह किसी न किसी रूप में योगदान दे ही देते हैं. अकसर उनकी सलाह पर टीम इंडिया के गेंदबाजों को विकेट चटकाते देखा गया है. भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. मैच के दूसरे ही ओवर में विराट ने मोहम्मद सिराज को कुछ ऐसे टिप्स दिए कि इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के दो दिग्गजों को एक ही ओवर में पवेलियन लौटा दिया.मैनचेस्टर में रविवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. मैच का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज को दिया गया. यहां विराट कोहली ने सिराज से कुछ बातचीत की. इसके बाद सिराज ने अपने ओवर की शुरुआती दो गेंदें डॉट फेंकीं और फिर तीसरी गेंद पर धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को चलता कर दिया. सिराज ने इसके बाद अगली दो गेंदें फिर डॉट निकाली और फिर जो रूट को पवेलियन भेज दिया. इस तरह पारी के दूसरे ही ओवर में भारत को मेडन ओवर के साथ दो बड़ी विकटें मिल गईं. विकेट लेने के बाद सिराज अपने पूर्व कप्तान की ओर हंसते हुए भी नजर आए.
भारत ने जीती वनडे सीरीज
भारत और इंग्लैंड की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी के साथ मैनचेस्ट के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में उतरी थीं. यहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआती विकेट जल्द गंवाने के बाद ऋषभ पंत (125) और हार्दिक पांड्या (71) की साहसिक पारियों की बदौलत मैच को 5 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ वनडे सीरीज भी भारत के नाम हो गई.