Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में 29 जून को देखिए विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह और संचिता बनर्जी की फिल्म “सौतन”

AddThis Website Tools

वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रेजेंट सुपर स्टार विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, संचिता बनर्जी और देव सिंह की फिल्म “सौतन” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 29 जून 2024 को भोजपुरी सिनेमा पर होगा. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल है, जिस पर निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा की फिल्म “सौतन” का प्रसारण संध्या 6 बजे से 29 जून को होगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आप इस फिल्म को दंगल एप्प पर भी देख सकते हैं.

ज्ञात हो कि फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और प्रशंसक बेसब्री से इसके प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर फैंस ने अपनी उत्सुकता और प्यार को जाहिर करते हुए ढेर सारी पोस्ट्स और कमेंट्स किए हैं. फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप कुमार ने कहा कि “सौतन एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ देगी. विक्रांत, रितु और संचिता ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. इस 29 जून को शाम 7:00 बजे, अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठें और “सौतन” के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का आनंद लें. इस अद्भुत फिल्म को देखने का मौका न चूकें.

आपको बता दें कि फ़िल्म “सौतन” में विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, संचिता बनर्जी, देव सिंह, श्वेता वर्मा, ललित उपाध्याय, कंचन मिश्रा, जे नीलम, रंभा साहनी, चाहत राज मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिन्द तिवारी, संगीतकार मुन्ना दुबे, गीतकार प्यारेलाल यादव, मुन्ना दुबे और शेखर मधुर हैं. फिल्म के कार्यकारी निर्माता अनवर विरानी और कमल यादव हैं . पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. छायांकन मनोज सिंह, संकलन गुर्जंट सिंह, नृत्य प्रसून यादव और महेश बलराज का है. कला रणधीर दास और एक्शन प्रदीप खड़का ने किया है. वेशभूषा विद्या-विष्णु हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version