Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

माधुरी दीक्षित के लिए मां बनने के बाद काम पर लौटना नहीं था आसान, लोग करने लगे थे ऐसे-ऐसे सवाल

मौजूदा समय में भले ही महिलाओं की स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है, मगर अब भी ऐसे कई लोग हैं जिनको लगता है कि शादी या मां बनने के बाद उनका काम सिर्फ घर व बच्‍चे संभालना है. ऐसी स्थिति से सिर्फ आम महिलाओं को नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसी बड़ी सुपरस्‍टार को भी गुजरना पड़ा है. उन्‍हें भी लोग मां बनने के बाद काम छोड़कर घर संभालने के लिए कहा करते थे. उन पर सवाल उठाया करते थे.

माधुरी ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि शादी होने और मां बनने के बाद लोगों की उनके प्रति धारणा कैसे बदल गई. लोग उनकी डांसिंग पर सवाल उठाने लगे. हालांकि वह किसी की बातों से परेशान नहीं हुईं. सिर्फ अपने दिल की सुनी. इसकी बदौलत वह आज भी इंडस्‍ट्री में सक्रियता से काम कर रही हैं.

लोगों ने कहा- बैठो और घर संभालो

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में माधुरी ने कहा कि जब ये चीजें होती हैं तो लोगों का अपना-अपना मानना होता है. बकौल माधुरी, ” मुझसे कइयों ने कहा, अब आप एक मां हो, आप डांस क्‍यों कर रही हैं? आप आराम कीजिए, घर संभालिए. मगर मुझे लगता है कि हम ये सभी चीजें करते हैं. बच्‍चों को, घर को संभालना…हम सब कुछ करते हैं.”

माधुरी के मुताबिक, लोग हाउस वाइफ को तवज्‍जो नहीं देते हैं. महिलाओं को जरूर कुछ ऐसा करना चाहिए, जो कि सिर्फ उनके लिए हो. माधुरी ने कहा कि उन्‍हें इस तरह की बातों की वजह से कभी परेशान नहीं होना पड़ा और इसके लिए वह अपने पति, मां और सास की शुक्र गुजार हैं.

ओटीटी पर आई है फिल्‍म ‘मजा मा’

माधुरी (Madhuri Dixit) इन दिनों टीवी पर नजर आ रही हैं. वह ‘झलक दिखला जा 10’ को जज कर रही हैं. वहीं हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘मजा मा’ रिलीज हुई है. आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में उनके अपोजिट गजराज राव की केमेस्‍ट्री देखने को मिली. वह माधुरी के साथ काम कर बेहद खुश हैं. उनका एक बड़ा सपना जो पूरा हुआ. उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि किसी फिल्‍म में उन्‍हें माधुरी के अपोजिट कास्‍ट किया जाएगा.

Exit mobile version