Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वाइट हिल स्टूडिओस अब भोजपुरी मे

AddThis Website Tools

समर सिंह शिल्पी राज के गाने से लॉन्च हुआ वाइट हिल भौकाल

पंजाबी मनोरंजन जगत की नामचीन कंपनी वाइट हिल स्टूडिओस ने अब वाइट हिल भौकाल के नाम से भोजपुरी मनोरंजन जगत मे कदम रख दिया हैँ. बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी मे देसी स्टार समर सिंह व शिल्पी राज के गाने से वाइट हिल भौकाल की विधिवत लॉन्चिंग हुई. इस गाने के वीडियो मे परफॉर्म किया हैँ जानी मानी अभिनेत्री सपना चौहान ने. लॉन्चिंग समारोह मे वाइट हिल स्टूडिओस के म्यूजिक हेड अभिषेक शर्मा, ऑपरेशन हेड बिजय राज मंडल व वाइट हिल भौकाल के चैनल हेड उदय भगत, चेन्नई के व्यवसायी व समाज सेवक डॉक्टर केशव आचार्य भी मौजूद थे. लौचिंग समारोह मे उत्तरप्रदेश के विभिन्न क्षेत्र से आये सैकड़ो वीडियो क्रिएटर्स ने नये गाने पर समर सिंह व सपना चौहान के साथ रील्स बनाये. गाने के संगीतकार हैँ प्रियांशु सिंह जबकि इसे लिखा हैँ प्रिंस प्रियदर्शी ने. गाने के वीडियो डायरेक्टर हैँ आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर हैँ अनुज मौर्या, सिनेमेटोग्राफर हैँ संतोष यादव. समर सिंह ने इस मौके पर वाइट हिल स्टूडिओस के भोजपुरी मे आगमन पर बधाई देते हुए कहा की जिस तरह कम्पनी ने पंजाब और हरियाणा मे अपनी बादशाहत कायम की हैँ उसी तरह व्हाइट हिल भौकाल भोजपुरी मे भौकाल मचाएगी. उन्होंने चैनल हेड उदय भगत की तारीफ करते हुए कहा की उनका भोजपुरी फ़िल्म जगत मे अनुभव कंपनी को भोजपुरी फ़िल्म व म्यूजिक जगत मे नई दिशा देगा. वाइट हिल स्टूडिओस के म्यूजिक हेड अभिषेक शर्मा ने कहा की वाइट हिल भौकाल संगीत के साथ साथ फ़िल्म और वितरण के क्षेत्र मे कदम रखेगी.

Chuwwa Dena Kamar (Official Video) Samar Singh | Shilpi Raj | Latest Bhojpuri Songs 2024 |

आपको बता दे की 2012 मे गुणवीर सिंह सिद्दू और मनमोर्ड सिंह सिद्दू द्वारा स्थापित वाइट हिल स्टूडिओस ने पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री मे एक से बढ़कर एक ब्लॉक बस्टर फिल्मे दी हैँ जिनमे कैरी ऑन जट्टा, जट एंड जुलियट 3, पंजाब 1984 जैसी फिल्मे शामिल हैँ. यही नहीं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री मे भी कंपनी ने अपना झंडा गाड़ा हैँ. पंजाबी के बाद हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री मे भी वाइट हिल धाकड़ के नाम से एक से बढ़कर एक गाने दे रही हैँ. वाइट हिल भौकाल का कार्यक्षेत्र उत्तरप्रदेश मे वाराणसी और बिहार मे पटना हैँ. कम्पनी को भरोसा हैँ की बतौर भौकाल के चैनल हेड भोजपुरी जगत के जाने माने प्रचारक रह चुके उदय भगत वाइट हिल स्टूडियोस के अगले कदम को मजबूती से भोजपुरी संगीत व फ़िल्म जगत मे स्थापित करेंगे.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version