Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

आखिर क्यों निर्माता रत्नाकर कुमार की मेगा बजट फिल्म ‘जया’ सेंसर बोर्ड में अटकी

AddThis Website Tools

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आज एक से बढ़कर एक फिल्म बन रही हैं। जहां भोजपुरी निर्माताओं ने अपने कंटेंड में सुधार किया है, वही सेंसर बोर्ड भोजपुरी फिल्मों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। इसका मुख्य कारण है कि सेंसर बोर्ड द्वारा समय पर सेंसर प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, जिससे भोजपुरी की कई बेहतरीन फिल्मों को समय पर प्रदर्शित नहीं किया जा पा रहा है। अगर आसान शब्दों में कहें तो सेंसर बोर्ड द्वारा भोजपुरी इंडस्ट्री की उपेक्षा की जा रही है। जिसका खामियाजा निर्माताओं को भुगतना पड़ रहा है। सेंसर बोर्ड ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी व फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘जया’ को प्रदर्शित होने से रोक दिया है। इसकी मुख्य वजह है सेंसर बोर्ड का इस महिला प्रधान फिल्म को समय पर सेंसर सर्टिफिकेट प्रदान नहीं करना है। जिसको लेकर फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार से लेकर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट चिंतित दिखाई दे रही है।

‘जया’ को जनवरी के पहले या दूसरे वीक में सेंसर बोर्ड में जमा कर दिया गया था। उस समय फिल्म की रिलीज डेट 9 फरवरी फाइनल कर दी गई थी। लेकिन एकाएक सेंसर बोर्ड के द्वारा फिल्म जया को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। जिससे ये फिल्म सेंसर में अटक कर रह गई। ऐसा क्या कारण है जो सेंसर बोर्ड निर्माता रत्नाकर कुमार की फिल्म जया आगे बढ़ने से रोक रहा है।

JAYA - Official Trailer | #MAHI SHRIVASATVA #DAYA SHANKAR PANDEY | NEW MOVIE 2024


जया को जनवरी में सेंसर बोर्ड देख हो चुका था और उसकी रिलीज डेट भी मिल गई थी फिर भी बोर्ड द्वारा इसके सर्टिफिकेट देने में आनाकानी क्यों की जा रही है। अब सूत्रों से पता चला है कि इस मेगा बजट फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिवाइज कमेटी को भेजा है। अब इसका मतलब क्या निकाला जाए कि सेंसर बोर्ड के पास लोगों की कमी है जो अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। एक ही फिल्म कितने समय तक यहां वहां भेजा जाएगा। क्या सेंसर बोर्ड नहीं चाहता है कि जया जैसी बेहतरीन सिनेमा लोगों तक पहुंचे।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि सेंसेर बोर्ड से जया को अब तक सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। जिससे हमें काफी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। बोर्ड की ये बेरुखी मेरी समझ के परे है कि वे फिल्म को समय नहीं दे पा रहे हैं यह एक बड़ी चिंता का विषय है। मैं बोर्ड से अपील करता हूँ कि मेरी फिल्म पर ध्यान देकर उसे उचित प्रमाण पत्र प्रदान करे।

गौरतलब है कि जया एक ऐसी फ़िल्म है जो महिलाओं के प्रति समाज में हो रहे ऊंच नीच, जात पात, लिंग भेद पर करारा प्रहार करती है। सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलने से निर्माता रत्नाकर कुमार और उनके सहयोगी निर्माताओं को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया। वहीं निर्माताओं ने इसकी पब्लिसिटी के ऊपर काफी ज्यादा पैसा खर्च कर दिया था। लेकिन बोर्ड के सौतेले व्यवहार के चलते अब तक फिल्म के प्रदर्शन का कोई आता पता नहीं है। अब जब भी फ़िल्म ‘जया’ को बोर्ड की हरी झंडी मिलेगी तब फिर निर्माता की जेब ढीली होगी, जिससे फिल्म ओवर बजट होती हुई नजर आ रही है। अब देखना ये होगा कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी महोदय कब तक इसे सही करते हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version