Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

कुणाल सिंह, श्रुति राव, आकाश सिंह यादव की फिल्म ‘अफसर बिटिया’ का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर आज ‘भोजपुरी सिनेमा’ टीवी चैनल पर

AddThis Website Tools

आज शाम 7 बजे वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में ‘भोजपुरी सिनेमा’ टीवी चैनल पर “अफसर बिटिया”  

बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. कृत व प्रदीप के शर्मा प्रस्तुत प्रोड्यूसर अनीता शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म “अफसर बिटिया” को भोजपुरी के दर्शक आज ही अपने घरों में टीवी पर देख सकेंगे। जी हाँ! भोजपुरी के महानायक कुणाल सिंह, एक्ट्रेस श्रुति राव, एक्टर आकाश सिंह यादव की फिल्म ‘अफसर बिटिया’ का आज ही शाम 7 बजे 22 जुलाई को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हो रहा है, जिसके तहत टेलीविजन की दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय फिल्म चैनल “भोजपुरी सिनेमा और दंगल ऐप पर फिल्म का आनंद दर्शक अपने परिवार के साथ ले सकेंगे। 22 जुलाई 2023 दिन शनिवार को शाम 7 बजे से इस फिल्म का ग्रैन्ड टेलीविजन प्रीमियर को देखने के लिए अपना मन बना लें।

यह जानकारी भोजपुरी सिनेमा की ओर से दी गई है। भोजपुरी सिनेमा के अनुसार, इस फिल्म को टीवी पर प्रसारित करने के लिए बहुत ज्यादा डिमांड हुआ था, जिसके बाद हम सभी एक स्वास्थ्य मनोरंजन वाली सामाजिक और पारिवारिक फिल्म लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में अभिनेता कुणाल सिंह, अभिनेत्री श्रुति राव और आकाश सिंह यादव का जलवा देखने को मिलेगा। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही आउट हो चुका है और वह दर्शकों को खूब पसंद भी आया था। अब इसे लोग अपने घरों में ही टीवी पर यह फिल्म देख सकेंगे।

उन्होंने कहा कि यह मूलतः  फिल्म महिला प्रधान है और यह बेटियों की शिक्षा और उसके पिता के उस सपने पर आधारित फिल्म है, जो चाहता है कि उसकी बिटिया पढ़ लिख कर अफसर बने। लेकिन गरीबी और मुफलिसी में उस पिता के मन मस्तिष्क पर बेटी को अच्छे जगह पर न पढ़ा पाने की मजबूरी से क्या बीतती है, वह इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।  फिल्म के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। फिल्म की कहानी जितनी रोचक है, ट्रेलर में कलाकारों की अदाकारी भी कहानी के भाव को जीवंत करती नजर आई है।

इस फिल्म में श्रुति राव एक सशक्त भूमिका में है, बाकी कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किया है। फिल्म की निर्माता अनीता शर्मा हैं। निर्देशक राकेश त्रिपाठी, कन्हैया एस विश्वकर्मा हैं। कथा, पटकथा, संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। गीतकार कवि प्यारेलाल यादव, सत्या सावरकर एवं धरम हिन्दुस्तानी, संगीतकार मधुकर आनंद, डीओपी विजय मंडल हैं। संकलन कोमल वर्मा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला रामबाबू ठाकुर का है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version