फिल्मी परदे लेकर यूट्यूब चैनल तक इन दिनों एक ही नाम गूंज रहा है और वह गुंजायमान है एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का। जी हाँ! सही सुना है आपने, आज हम एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह अपनी अदाकारी और खूबसूरती की बदौलत भोजपुरी इंडस्ट्री में मुकम्मल स्थान बना चुकी हैं। वे एक से बढ़कर एक भोजपुरी गानों के वीडियो में अपनी कातिल अदाओं और डांस मूमेंट से करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं और उनके गाने मिलियन क्लब में शामिल होते रहते हैं। ऐसे में माही श्रीवास्तव के लाजवाब अदायगी से सजा वीडियो सांग ‘खटिया’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अपनी मधुर स्वर में गोल्डी यादव ने गाकर शमाँ बाँध दिया है। गोल्डी यादव की आवाज में गाया हुआ और माही श्रीवास्तव की कातिल अदाओं से भरपूर भोजपुरी लोकगीत ‘खटिया’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को बहुत बेहतरीन बनाया गया है और इसका पिक्चराइजेशन देखते ही बन रहा है। इस गाने का थीम भी बहुत मस्त है,
भोजपुरी लोकगीत ‘खटिया’ के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव पिंक कलर फुल चोली घघरा पहने श्रृंगार कर रही हैं और अपने पति के आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। जब उसका पति बाहर से आता है तो वह बहुत खुशी से स्वागत करती है मगर जब उसका पति सोने की बाली नहीं लेकर आता है तो वह नाराज हो जाती है और वह कहती है कि…
‘एके गो मंगनी सोना के बलिया, नाही ले अइला ए पिया ए पिया, आजे सीखा देबे आगे बता देबे, कइसे जरावल जाला जिया ए पिया… जदि लियाइबा नाही बलिया त तोहरा कुछ ना लही हो, ए राजा अलगे अलगे खटिया रही अ बीचे में तकिया रही हो…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘खटिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं और जमकर ठुमका लगा रही हैं। इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी, सनी, डीओपी गौरव राय, राजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।