Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया ‘त्र्यक्ष’ का ट्रेलर, दिखा जलाल अब्दुल हसन खान, अनंदिता गिरी, रितिका शर्मा का जलवा

AddThis Website Tools

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी फिल्म ‘त्र्यक्ष’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। प्यार, मोहब्बत, रोमांस, हास्य और मारधाड़ से भरपूर फिल्म का ट्रेलर  बनाया गया है। इस फिल्म के हीरो जलाल अब्दुल हसन खान हैं, हीरोइन अनंदिता गिरी, रितिका शर्मा हैं। दमदार खल भूमिका में प्रेम दूबे हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में ट्रेलर देखकर फिल्म की स्टोरी के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रिवेंज विथ लव स्टोरी वाली एक्शन ड्रामा फ़िल्म है। फिल्म के हीरो मारधाड़ करते हुए एक्शन मूड में प्रस्तुत किया गया है। बीच बीच में हीरो हीरोइन एक दूसरे के साथ रोमांस का तड़का लगाते हुए नाचते व गाते हुए दिख रहे हैं। दोनों नायिकाओं ने अपनी अदा और अदाकारी का जलवा बिखेरा है। फिल्म के डायलॉग भी अच्छे लिखे गए हैं। फिल्म के गाने सुनने में बहुत ही कर्णप्रिय लग रहे हैं।

TRYAKSH (OFFICIAL TRAILER) #Jalal Abdul Hasan Khan #Anndita G #Ritika Sharma | Bhojpuri Movie 2023

हीरेशंभु प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड बैनर तले बनी फ़िल्म ‘त्र्यक्ष’ के कलाकार जलाल अब्दुल हसन खान, अनंदिता गिरी, रितिका शर्मा, प्रेम शंकर रामकृपाल दुबे, रिंकी शुक्ला, राजन सोनी, प्रियंका, असलम अंसारी, रमजान शाह, नीलम तिवारी, नीलांबर कुमार, इमरान, आसिफ, अनिल, अमित आदि हैं। फिल्म के निर्माता हेमलता रितेश गुप्ता हैं। निर्देशक गुलाम एम शाह हैं।
सहायक निर्देशक नवदीप कुमार मित्तल, लेखक सुनील आर सागर, संगीतकार अनुज तिवारी, गीतकार विवेक जाजीपुर, अमिताभ रंजन, पप्पू महतो हैं। डीओपी विकास पांडे और मयंक दीक्षित हैं। एक्शन मास्टर प्रदीप खड़का, एडिटर धरम सोनी, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदेशी और अनुराग गुप्ता, मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह वारसी हैं। इस फिल्म का राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version