Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

थ्रिलर फिल्म — ‘एक्सरे-द इनर इमेज’

मुंबई। बाबा मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड की नवीनतम प्रस्तुति ‘एक्सरे-द इनर इमेज’ एक साइको एरोटिक थ्रिलर है जो हिन्दी, इंग्लिश, तामिल, तेलगू और कन्नड़ भाषा में बनी है। निर्माता प्रदीप के शर्मा की इस फिल्म के निर्देशक राजीव एस रुइया हैं।

इस फिल्म में राहुल शर्मा और याशी कपूर लीड रोल में है। जन्म से जीवन के अन्तिम क्षणों की साइकोलॉजी से जुड़े तथ्यों को परिभाषित करते फिल्म की कथानक के कैरेक्टर्स जीवन के मूल्य व महत्व को भी रेखांकित करते हैं।

इस फिल्म का फर्स्ट लुक पिछले दिनों नवरात्रि के समय जारी कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फिल्म 6 दिसम्बर को रिलीज होगी।

Exit mobile version