कई मायनों में यश कुमार का कोई जवाब नहीं, इस वक्त भोजपुरी सिने वर्ल्ड में यश सबसे व्यस्त अभिनेता है। ये कहना गलत नही होगा कि यश सिर्फ व्यस्त ही नहीं, सबसे ज्यादा भरोसेमंद भी हैं। हाल ही बिहार-झारखंड के थिएटरों में रिलीज हुई फिल्म दंडनायक ने ये साबित भी किया। टिकट खिड़की पर उनकी फिल्म के कलेक्शन चेक किए जा सकते हैं। उनके समकालीन अभिनेताओं की बात की जाए तो बाकी के तमाम अभिनेता बतौर गायक अपनी मार्किट वेल्यू बनाने में व्यस्त हैं, लेकिन यश की फिल्मे लगातार थियेटर व टेलीविजन पर सफल हो रही हैं। बांकी अभिनेताओं की बात करें तो उनके करियर में लंबे-लंबे गैप नजर आ रहे हैं,लगातार गानों के अलावे उनके पास अपने दर्शको के लिए कुछ खास नही है बल्कि यश हिट भी हैं और उनके पास प्रोजेक्ट्स की भरमार भी। कई फिल्मे बन में तैयार है और कइयों की लगातार शूटिंग चल रही है।
लॉकडाउन के दौरान भी यश ने कभी गैप नही की, बल्कि उनकी कई फिल्मे टेलीविजन पर रिलीज हुई जिसने जबरदस्त टीआरपी हासिल की और लाजवाब लोकप्रियता पाई। और अब लॉकडाउन बाद सिनेमाघरों के खुलने के बाद यश कुमार की फ़िल्म दंडनायक रिलीज हो चुकी हैं,फिल्म की खूब तारीफ हुई और फिल्म ने वैसा ही व्यवसाय किया जिस तरह से उम्मीद की गई थी,फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लाखो का व्यवसाय किया।
दंडनायक के बाद यश कुमार की फिल्मों का सिलसिला अभी रुकने नही जा रहा है और न ही उसमें अंतराल देखने को मिलेगा बल्कि उनकी एक दर्जन से ज्यादा फ़िल्में बनकर तैयार हैं। जो लगातार थियेटरों व टेलीविजनों पर कब्जा जमाए रहेगी।
अपडेट्स के मुताबिक़ यश की जो बड़ी फ़िल्में बन के तैयार हैं उनमें भूल भुलैया,अपहरण,पहेली,देश भक्त परशुराम, अर्धनारी,दुल्हन तो जाएगी दूल्हे राजा के साथ, सुरक्षा,मिट्टी,घरवाली बाहरवाली 2,नोटबंदी,जानवर और इंसान, इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह,पति पत्नी और भूतनी व किंग हैं। इनमें कई फिल्में मसलन पति पत्नी और भूतनी,किंग और परशुराम की रिलीज डेट की घोषणा होने ही वाली है। यश की ड्रीम प्रोजेक्ट इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह जो अभी शूटिंग फेज में है उसके लिए बायर्स अभी से ही बोली लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि यश की सभी प्रमुख फ़िल्में इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती हैं।