Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

ये साबित करती है कि यश कुमार हैं सब पर भारी
यूनिक फिल्मो ने बनाया यूनिक स्टार

AddThis Website Tools

कोरोना काल के बाद पॉलीवुड में वही अभिनेता सबसे ज्यादा कामयाब हैं जिसकी फिल्में टेलीविजन पर ज्यादा देखी गयी। थिएटर्स में कुछ भोजपुरी फिल्मे रिलीज तो हुई लेकिन दर्शक पहुच नही पाए। लिहाजा कुछ फिल्मो को छोड़ के फिल्मे रिलीज करने में लगा हुआ पैसा भी वापस नही आ सका। प्रसारित हो रहे चैनल की टीआरपी तय करती है की फिल्मे हिट रही या फ्लॉप। इस लिहाज से यूनिक स्टार यश कुमार सब पर भारी हैं। वर्ष 2021 की सिर्फ बात की जाए तो यश भोजपुरी फ़िल्म उद्योग के एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरी है।

ये साबित करती है कि यूनिक स्टार यश कुमार सब पर भारी हैं। वर्ष 2021 की सिर्फ बात की जाए तो यश भोजपुरी फ़िल्म उद्योग के एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फिल्मे सबसे ज्यादा देखी गयी।
यश कुमार ने दिलदार सांवरिया, राजाजी आई लव यू, दरिया दिल, दिल लागल दुपट्टा वाली से, बलम रसिया, सपेरा, हीरो गमछावाला जैसी सुपर हिट फिल्‍मों से अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत की थी। इन फिल्‍मों में दर्शकों ने उनकी अदाकारी को खूब पसंद किया और उनकी फिल्‍मों के लिए वे बेसब्री से इंतजार रहने लगा। यश कुमार के इन सब फिल्मों की खास बात ये रही कि उनकी फिल्‍मों को सभी वर्ग के दर्शकों ने पसंद किया। यश की फिल्‍में हमेशा कथा प्रधान रही। फिर क्‍या था उनपर यूनिक स्‍टार का तमगा भी लग गया।

यश ने एक से बढ़कर एक फिल्‍में की,जिनमें लागी तोहसे लगन, इच्छाधारी, रंगदारी टैक्स, एक्शन राजा, एक रजाई तीन लुगाई, इंडिया वर्सेज पाकिस्तान, कसम पैदा करने वाले की, लुटेरे, रुद्रा, मेंहदी लगा के रखना 2, नागराज, डॉन, बिटिया छठी माई के, परवरिश, छोटकी ठकुराईन, तू 16 बरस की मैं 17 बरस का, इच्छाधारी नाग, वचन, प्यार हमारा अमर रहेगा, कसम पैदा करने वाले की 2, लालटेन प्रमुख थी। इतना ही नहीं, यश कुमार ने शंकर, मोहब्बत की जंग, हिरोइन नम्बर 1, दामाद जी किराये पर हैं, मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट, कुदरत, बेटी नम्बर 1, थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार, पारो, चंदन परिणय गुंजा, नसीहत, किंग, देहाती बाबू, राखी, राखिह लाज हमार, पति पत्नी और भूतनी, घरवाली बाहरवाली 2, दंडनायक, बिटिया छठी माई के 2, लाडो, कहानी, भूल भुलैया जैसी फिल्‍में की और सबों का दिल जीत लिया।

यश की तमाम फिल्‍में हमेशा कथा प्रधान रही हैं। फिर क्‍या था उनपर यूनिक स्‍टार का तमगा भी लग गया।

AddThis Website Tools
Exit mobile version