Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

यश कुमार और अजय श्रीवास्तव की कयामत का आगाज, नवरात्रि पर्व पर किया गया भव्य मुहूर्त

यश कुमार और अजय श्रीवास्तव की कयामत का आगाज, नवरात्रि पर्व पर किया गया भव्य मुहूर्त
AddThis Website Tools

फिल्म स्टार यश कुमार और निर्देशक अजय श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही हैं। और यह धमाका है नई भोजपुरी फिल्म कयामत। जिसका भव्य मुहूर्त नवरात्रि के प्रथम दिन पर विधिवत पूजा अर्चना करके मंत्रोच्चार के साथ किया गया।

अजय श्रीवास्तव प्रोडक्शंस & पंकज सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म कयामत के निर्माता शरद श्रीवास्तव व अजय श्रीवास्तव हैं। फिल्म के निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं। केंद्रीय भूमिका में यश कुमार एक नये अवतार में रूपहले परदे पर दिखाई देंगे। उनकी नायिका कौन हैं, इसका अभी खुलासा नहीं किया है।

वे इस फिल्म में फुल टू एक्शन करेंगे या कुछ अलग करते दिखेंगे, यह अभी सरप्राइज रखा गया है। किन्तु इतना तो तय है कि कुछ बड़ा धमाल जरूर होने वाला है, क्योंकि फिल्म के निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं, जिन्हें एक्सपेरिमेंट के लिए जाना जाता है। निर्माणाधीन इस फ़िल्म कयामत में एक्टर डायरेक्टर की सुलझी हुई यह जोड़ी काफी रोमांचक साबित होगी, जोकि दर्शकों का काफी इंटरटेनमेंट करने वाली है।

फिल्म का गीत संगीत काफी मधुर बन रहा है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जायेगी। फ़िल्म के मुहूर्त पर यश कुमार, मनोज ओझा, शरद कुमार, सुरेन्द्र मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, शिविका दीवान सहित फ़िल्म जगत से जुड़े हुए बहुत से दिग्गज हस्तियां सभी मौजूद रही। सभी ने फ़िल्म की पूरी टीम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और फिल्म की सफलता के लिए कामना की। 

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version