Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

17 मई से यश कुमार, शिविका दीवान की फिल्म “दिल लागल दुपट्टा वाली से 2” सिनेमाघरों में हो रही है रिलीज

AddThis Website Tools

आज 17 मई से सुपरस्टार यश कुमार के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘दिल लागल दुपट्टा वाली से 2’ का भव्य प्रदर्शन सिनेमाघरों में किया जा रहा है। इस फिल्म में यश कुमार के साथ शिविका दीवान जहाँ रोमान्स का तड़का लगाने वाली हैं तो वहीं अवधेश मिश्रा और सुशील सिंह हैरतअंगेज कारनामें करने वाले हैं। फिल्म के निर्माता मुकेश गिरी हैं, जबकि निर्देशक सुजीत वर्मा हैं।

Dil Lagal Dupatta Wali Se 2 | Official Trailer #Yash Mishra | #Shivika Diwan | #Awdhesh Mishra  2024

गिरिराज प्रोडक्शन और बीएफएम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘दिल लागल दुपट्टा वाली से 2’ में एक्शन के साथ-साथ इमोशन और दिल छू लेने वाला ड्रामा भी है। यह कहना है फिल्म के अभिनेता यश कुमार का। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का यथार्थ बेहद गहरा है और साथ ही मनोरंजन भरपूर है। फिल्म जब दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखेंगे तो उन्हें खूब मजा आने वाला है। दर्शकों ने फिल्म के पहले पार्ट को भी खूब पसंद किया था अब उनके सामने इसका दूसरा पार्ट एक नए अंदाज में हाजिर है।
फ़िल्म के निर्माता मुकेश गिरी ने बताया कि इस फिल्म में सभी कलाकारों ने उम्दा काम किए हैं और फिल्म की कहानी के साथ-साथ संवाद व गाने भी बेहद मस्त हैं। एक लाइन में अगर कहा जाए तो यह फिल्म दर्शकों के लिए पैसा वसूल है क्योंकि इसमें हेल्दी मनोरंजन के साथ मानवीय संवेदनाओं को छूने वाले पक्ष भी नजर आएंगे।

गौरतलब है कि फिल्म ‘दिल लागल दुपट्टा वाली से 2’ में यश कुमार, शिविका दीवान, किरण यादव, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, अयाज खान, तेज बहादुर यादव, सुबोध सेठ, महेश आचार्य, राधे कुमार, वैष्णवी शाही, आर्यन गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के गीतकार शेखर मधुर, अनुपम पांडेय और आशुतोष तिवारी हैं। संगीत सजन मिश्रा का है और लेखक एसके चौहान हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और महेश आचार्य हैं। डी ओ पी इमरान के हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version