Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू को “कमर गोल वाली चाही”, जानिये क्यों

AddThis Website Tools

भोजपुरी सुपर स्टार और युवाओं के दिलों में बसने वाले सिंगर – एक्टर अरविंद अकेला कल्लू का अब पतरी कमर से मोह भंग हो गया है. कल्लू को अब “कमर गोल वाली चाही”. दरअसल, कल्लू ने अपने इस ख्वाहिश का इजहार अपने नये वाले गाने के साथ किया है, जिसके बोल भी यही हैं. इसमें कल्लू और गोल्डी निषाद की शानदार जुगलबंदी देखने को मिल रही है. वहीँ इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी मदमस्त कर देने वाला है. कल्लू का यह गाना भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुआ है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.

#Video | कमर गोल वाली चाही | Arvind Akela Kallu | Goldy Yadav | Pooja Nishad | नया भोजपुरी गाना

इस गाने को लेकर कल्लू ने कहा कि यह गाना मस्तीभरा है. लोग इसे खूब पसंद करेंगे. हमने इस गाने को बड़े मेहनत से बनाया है. जिस तरह से दर्शकों का प्यार मिलता रहा है, उसी तरह इस गाने को भी प्यार और आशीर्वाद दें. उन्होंने कहा कि लगन का सीजन हो या पार्टी टाइम. हमारा यह गाना हर मिजाज में फिट बैठने वाली है. उन्होंने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी का हर गाना भोजपुरी के लिए ख़ास होता है, क्योंकि इसमें मस्ती और उमंग के साथ दिल छूने वाला आकर्षण भी है. इसलिए मेरी अपील है कि सब लोग इस गाने को प्यार दें और इस गाने को दोस्तों के साथ मिलकर एन्जॉय करें.

आपको बता दें कि कल्लू और गोल्डी के इस गाने “कमर गोल वाली चाही” में कल्लू के साथ पूजा निषाद हैं, जिनकी केमेस्ट्री रोमांटिक है. प्रोडक्शन आकाश विशकर्मा का है. लिरिक्स आशुतोष तिवारी का है. म्यूजिक आर्या शर्मा हैं. गाने के निर्देशक और कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी योगेश सिंह हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version