Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

यूथ स्टार विमल पांडेय बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार विमल पांडेय को हाल ही में बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें भोजपुरी फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ में बेहतरीन अभिनय करने के लिए दिया गया है। उत्तर प्रदेश की पावन भूमि अयोध्या में ‘दिल्ली प्रेस’ की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पत्रिका सरस सलिल द्वारा आयोजित ‘5वां सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में विमल पांडेय को विशाल मंच पर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है। यह जानकारी विमल पांडेय ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट फेसबुक पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने अवार्ड समारोह की कई तस्वीरें पोस्ट करके लिखा है कि ‘5वे भोजपुरी सरस सलिल अवार्ड में मुझे बेस्ट एक्टर फ़िल्म (हीरा बाबू एमबीबीएस) के लिए सुपर स्टार दिनेश लाल यादव जी और आम्रपाली जी के हाथो मिला और साथ ही साथ इस प्रोग्राम को होस्ट (एंकर) करने का मौका मिला. थैंक यू सरस सलिल. आदरणीय बृहस्पति पाण्डेय जी, विवेक जी, जनार्दन पाण्डेय जी.’

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गज व गणमान्य जनों की उपस्थिति में मिले इस अवार्ड के लिए विमल पांडेय को खूब बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसके लिए उन्होंने सभी को तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए ‘थैंक्यू’ कहा है।
गौरतलब है कि यूथ स्टार विमल पांडेय ने ‘5वां सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ समारोह मंच का बतौर होस्ट संचालन भी किया। मंच पर विमल पांडेय ने बतौर एंकर खूब शमाँ बांधा और साथ ही भोजपुरी गाने पर डांस परफॉर्मेंस करके सबका दिल जीत लिया।
विमल पांडेय इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और साथ ही साथ बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। वे सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव नजर आते हैं। फिलहाल विमल पांडेय ने हाल ही में गोरखपुर में भोजपुरी फ़िल्म ‘कृष्णा’ की शूटिंग पूरी किया है। जिसमें उनकी नायिका प्रीति सिंह हैं। टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर पराग पाटिल व आर आर प्रिंस हैं। डायरेक्टर आनन्द सिंह हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version