Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव की फ़िल्म को यूथ स्टार विमल पांडेय की फ़िल्म हमार बड़की माई ने टीआरपी में पछाड़ा

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा जगत में ऐसे सिंगर व फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फ़िल्म रंग दे बसंती को विमल पांडेय अभिनीत फिल्म हमार बड़की माई ने 15 अगस्त को जी बाइस्कोप चैनल पर री वर्ल्ड वाइड प्रीमियर में टीआरपी को पिछेड के रख दिया है। आने वाले समय मे विमल पांडेय क्या खेसारी लाल को टक्कर देंगे। फिलहाल अभी तो विमल पांडेय की फ़िल्म को टीआरपी और जीआरपी से ऊपर टीबीआर की श्रेणी में आकर भोजपुरी सिनेमा जगत में इतिहास रच दिया है। इससे पहले भी विमल द्वारा अभिनीत फिल्म भी उच्च स्तर पर टीआरपी अर्जित कीं हैं। दर्शकों को इनकी फिल्मे ज्यादा हद तक पसंद आती हैं।
विमल पांडेय व जय यादव की फ़िल्म “हमार बड़की माई” रिलीज होने जा रही है। तंवी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी फ़िल्म का निर्देशन सुजीत वर्मा ने किया है,और निर्माता दीपक शाह हैं। जिसका शनिवार शाम 7 बजे वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। फ़िल्म की कहानी सम्पूर्ण पारिवारिक है जिसमे आपको इमोशन, फैमिली ड्रामा से भरपूर आनंद मिलेगा व संगीत प्रेमियों को भी फ़िल्म के गाने कर्णप्रिय साबित होंगे। वहीं फ़िल्म के लेखक संतोष मिश्रा हैं और म्यूजिक साजन मिश्रा व गीत दुर्गेश भट्ट ने दिया है। छायांकन जहाँगीर सैय्यद व मारधाड़ दिनेश यादव का हैं।
अब बात करें फ़िल्म के कलाकारों की तो विमल पांडेय, रक्षा गुप्ता, जय यादव , मनी भट्टाचार्या, माया यादव , नीलम पांडेय, संजू सोलंकी, राजेश व अन्य कलाकार नजर आएंगे।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version